कपिल शर्मा से शादी करना चाहती थीं आलिया भट्ट, तय हो गई थी पूरी बात, सामने आया Video

कपिल शर्मा से शादी करना चाहती थीं आलिया भट्ट, तय हो गई थी पूरी बात, सामने आया Video

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने कपिल शर्मा (Kapil Sharma) से शादी की बात सबके सामने रखी तो हंगामा खड़ा हो गया.

कपिल शर्मा से शादी करना चाहती थीं आलिया भट्ट, तय हो गई थी पूरी बात, सामने आया Video

मुंबई. इन दिनों आम से लेकर खास तक हर कोई अपनी-अपनी सुरक्षा के लिए घरों में समय बिता रहा है. बात करें बॉलीवुड सेलेब्रिटीज की तो सभी ऐसे समय में सोशल मीडिया (Social Media) पर जबरदस्त एक्टिव हैं. वहीं लॉकडाउन के बीच इंडस्ट्री का सारा काम ठप है तो ऐसे में सोशल मीडिया पर पुराने किस्से फिर से दोहराए जाने का ट्रेंड चल रहा है. इसी कड़ी में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की शादी से जुड़ा चौंकाने वाला किस्सा सामने आया है. इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल (Video Viral) हो रहा है कि जिसमें आलिया भट्ट ने खुद खुलासा किया था कि वो कपिल शर्मा से शादी करना चाहती थीं. इन दोनों की शादी की बात भी सबके सामने हो गई थी.

इस वीडियो में दिख रहा है कि आलिया भट्ट अचानक करण जौहर के पास आती हैं और उनसे कहती हैं कि वो कुछ बात कहना चाहती हैं. इस पर करण के पूछने पर आलिया कहती हैं कि वो शादी करना चाहती हैं और उन्होंने लड़का भी ढूंढ़ लिया है. करण ये सुनकर तुरंत मना कर देते हैं. वो कहते हैं कि उनकी उम्र बहुत कम है उन्हें शादी नहीं करनी चाहिए. वहीं करण तब चौंक जाते हैं जब आलिया उन्हें लड़के का नाम बताती हैं. आलिया कहती हैं मैं जिससे शादी करना चाहती हूं वो कपिल शर्मा हैं.... कपिल शर्मा करण के बगल में ही खड़े होते हैं और आलिया की बात से वो भी चौंक जाते हैं.



वहीं आलिया और कपिल की शादी की बात सुनकर करण हैरान रह जाते हैं. वो उन्हें तस्वीर के जरिए समझाते हैं, वो दोनों साथ में अच्छे नहीं दिखें. इस तस्वीर में दोनों की गोद में बच्चे भी नजर आते हैं, जो असल में आलिया के पिता महेश भट्ट हैं. इसके बाद करण दोनों के बीच अंतर को समझाने की कोशिश करते हैं लेकिन आलिया नहीं मानतीं. वहीं आलिया तब हैरान रह जाती हैं, जब कपिल साफ कर देते हैं कि वो उनसे शादी के बाद काम नहीं करेंगे. कपिल कहते हैं कि अगर उन्हें शादी के बाद काम ही करना है तो वो राजकुमार राव के साथ शादी कर लेंगे.

आप इसे देखकर ज्यादा सीरियस मत हो जाइए.. ये किसी ईवेंट का वीडियो है, जिसमें ये तीनों मस्ती-मजाक के लिए ये सबकर रहे हैं. बहरहाल, ये जो भी है, बड़ा ही मजेदार है. करण, आलिया और कपिल ने मिलकर ऑडिएंस में बैठे सेलेब्रिटीज को खूब हंसाया. आप भी ये लाइट कॉमेडी वीडियो देखिए और हंसिए.

Post a Comment

0 Comments