कंगना रनौत ने 48 करोड़ में खरीदा अपने प्रोडक्शन हाउस का ऑफिस, देखें Unseen Inside Photos
कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने हाल ही में अपने प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत की है. कंगना ने ये ऑफिस 48 करोड़ में खरीदा है और अब उनके इस आलीशान ऑफिस की कुछ अनदेखी अंदर की तस्वीरें सामने आई हैं.

मुंबई. बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने हाल ही में अपने प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत की है. अपने प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत कंगना ने अपने ही परिवार के साथ मिलकर की है और उसका नाम 'मणिकर्णिका फिल्म्स' (Manikarnika Films) रखा है. इस प्रोडक्शन हाउस का ऑफिस कंगना ने मुंबई के पॉश इलाके पाली हिल में 3 मंजिला इमारत में शुरू किया है. कंगना ने ये ऑफिस 48 करोड़ में खरीदा है और अब उनके इस आलीशान ऑफिस की कुछ अनदेखी अंदर की तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों में कंगना का ऑफिस किसी 'ड्रीम वर्किंग प्लेस' जैसाा लग रहा है.
पाली हिल के बंगला नंबर 5 में शुरू हुए कंगना के इस ऑफिस का डिजाइन डिजाइनर शबनम गुप्ता ने तैयार किया है. कंगना का 48 करोड़ का ये ऑफिस न सिर्फ प्लास्टिक-फ्री है, बल्कि ईको-फ्रेंडली भी है. कंगना ने एल मैगजीन के लिए इस ऑफिस का इनसाइड फोटोशूट कराया है. इस शूट की तस्वीरें खुद कंगना की टीम ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
कंगना का ये ऑफिस यूरोपियन थीम पर बना है और पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार कंगना ने इस ऑफिस के हर कमरे के डिजाइन में खुद दिलचस्पी ली है. सिंपल कैफेटेरिया से लेकर स्टाइलिश वर्कप्लेस तक उनका ये ऑफिस वाकई शानदार है.
बता दें कि कंगना ने जनवरी में अपने इस ऑफिस की पूजा की थी, जिसकी तस्वीरें उनकी छोटी बहन रंगोली चंदेल ने अपने ट्विटर पर शेयर की थीं. पूजा की तस्वीरें शेयर करते हुए रंगोली ने लिखा था कि कंगना न शादियों में नाची न अवॉर्ड फंक्शन में और न ही चिंदी ब्रांड्स का प्रमोशन किया, वह मूवी माफियाओं से भिड़ गई और फिर भी आज उसके पास किसी भी एक्ट्रेस से ज्यादा प्रोपर्टीज हैं. (उनके पतियों की प्रोपर्टी को काउंट न करें.) इस प्रोडक्शन हाउस में कंगना प्रोजेक्ट्स पर काम करेंगी जबकि उनके भाई अक्षित यहां का कानूनी और फाइनेंस से जुड़े विभाग देखेंगे.
कंगना रनौत ने फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' से अपने डायरेक्शन की शुरुआत की थी और अब इसी फिल्म के नाम पर उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस की भी शुरुआत की है.
पाली हिल के बंगला नंबर 5 में शुरू हुए कंगना के इस ऑफिस का डिजाइन डिजाइनर शबनम गुप्ता ने तैयार किया है. कंगना का 48 करोड़ का ये ऑफिस न सिर्फ प्लास्टिक-फ्री है, बल्कि ईको-फ्रेंडली भी है. कंगना ने एल मैगजीन के लिए इस ऑफिस का इनसाइड फोटोशूट कराया है. इस शूट की तस्वीरें खुद कंगना की टीम ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.
कंगना का ये ऑफिस यूरोपियन थीम पर बना है और पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार कंगना ने इस ऑफिस के हर कमरे के डिजाइन में खुद दिलचस्पी ली है. सिंपल कैफेटेरिया से लेकर स्टाइलिश वर्कप्लेस तक उनका ये ऑफिस वाकई शानदार है.
बता दें कि कंगना ने जनवरी में अपने इस ऑफिस की पूजा की थी, जिसकी तस्वीरें उनकी छोटी बहन रंगोली चंदेल ने अपने ट्विटर पर शेयर की थीं. पूजा की तस्वीरें शेयर करते हुए रंगोली ने लिखा था कि कंगना न शादियों में नाची न अवॉर्ड फंक्शन में और न ही चिंदी ब्रांड्स का प्रमोशन किया, वह मूवी माफियाओं से भिड़ गई और फिर भी आज उसके पास किसी भी एक्ट्रेस से ज्यादा प्रोपर्टीज हैं. (उनके पतियों की प्रोपर्टी को काउंट न करें.) इस प्रोडक्शन हाउस में कंगना प्रोजेक्ट्स पर काम करेंगी जबकि उनके भाई अक्षित यहां का कानूनी और फाइनेंस से जुड़े विभाग देखेंगे.
कंगना रनौत ने फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' से अपने डायरेक्शन की शुरुआत की थी और अब इसी फिल्म के नाम पर उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस की भी शुरुआत की है.
0 Comments