PHOTO: रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण की जींस साफ करके सबके सामने किया KISS
रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण को गले लगाते हुए कैमरा के सामने पोज़ दिया. दीपवीर ऑन कैमरा बेहद रोमांटिक नज़र आते है पर ऑफ कैमरा भी इन दोनों का रोमांस जारी रहता है.
गली बॉय रणवीर सिंह और उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण के बीच के प्यार के चर्चा अक्सर आम होते रहते हैं. ये तस्वीरें कुछ समय पुरानी हैं जब दोनों सोहो हाउस में एक साथ डिनर डेट पे पहुंचे.
वहां एक दूसरे के हाथों में हाथ देकर दीपिका और रणवीर सीढ़ियों से नीचे उतरे, दोनों एक दूसरे के साथ बेहद खुश नज़र आ रहे थे. यही नहीं वो दोनों पैपराजी के सामने भी काफी धैर्य के साथ खड़े रहे और फोटो भी क्लिक कराई.
जहां दीपिका, ब्लैक टीशर्ट और ब्लू जीन्स में पहुंची वही रणवीर टीशर्ट और वाइट ट्रैक पैन्ट्स में दिखाई दिए. बाहर आते वक्त रणवीर की नज़र जब दीपिका पर गई तो उन्होंने उनकी जीन्स पर लगे निशान को मिटाया ये देख दीपिका मुस्कुरा पड़ी.
0 Comments