कृति सेनन ने बहन नुपुर से कराया हेयरकट, डर के मारे हुआ बुरा हाल, देखें Viral Video

कृति सेनन ने बहन नुपुर से कराया हेयरकट, डर के मारे हुआ बुरा हाल, देखें Viral Video

कृति सेनन (Kriti Sanon) ने लॉकडाउन के बीच 'क्वारंटाइन' हेयरकट कराया है, वह भी अपनी बहन नुपुर (Nupur Sanon) से.

कृति सेनन ने बहन नुपुर से कराया हेयरकट, डर के मारे हुआ बुरा हाल, देखें Viral Video

मुंबई : कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते देश में बीते 24 मार्च से लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन के चलते देश के सभी हिस्सों में मॉल, सिनेमा हॉल से लेकर ब्यूटी पार्लर तक बंद पड़े हैं. हालांकि, लॉकडाउन 4 (Lockdown 4.0) में कई छूट दी गई हैं, जिनमें पार्लर खोलने की इजाजत भी शामिल है, लेकिन रेड जोन और कंटेनमेंट जोन में अभी भी इसकी इजाजत नहीं दी गई है. ऐसे में कई स्टार्स को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन, बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन (Kriti Sanon) ने इसका बेहतरीन उपाय निकाला है. जिसकी एक झलक उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की है. दरअसल, एक्ट्रेस ने लॉकडाउन के बीच 'क्वारंटाइन' हेयरकट कराया है, वह भी अपनी बहन नुपुर (Nupur Sanon) से.

वीडियो में नूपुर, कृति के बाल काटते हुए दिखाई दे रही हैं. वहीं कृति अपने बालों को लेकर टेंशन में दिख रही हैं. कृति सेनन ने अपने इंस्टाग्राम पर हेयरकट का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, 'बाल-बाल बच गए. खुद को देखने के लिए इसे वीडियो के आखिरी तक देखें. मैंने कभी इतने छोटे बाल नहीं कराए, लेकिन मुझे ये बेहद पसंद आए. इस नए और ताजा लुक देने के लिए नूपुर तुम्हारा शुक्रिया. लेकिन, तुमने मुझे अपनी रहस्यमयी और खतरनाक लुक्स से डरा दिया था.'

बता दें इससे पहले कृति सेनन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक बूमरैंग शेयर किया था, जिसमें उनके सामने कैंची और पानी की एक स्प्रे बोतल रखी दिखाई दे रही थी. इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन देते हुए लिखा, 'चलो शुरू करते हैं नूपुर.' वहीं इसके साथ ही कृति ने एक और फोटो शेयर की थी, जिसमें नुपुर उनके बाल काटते हुए दिख रही थीं.



लॉकडाउन के बीच एक्ट्रेस कृति सेनन अपने परिवार साथ मुंबई स्थित अपने घर में रह रही हैं. वर्कफ्रंट की बात करें तो कृति आगामी फिल्म 'मिमी' में दिखाई देंगी, जो लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित है. यह फिल्म राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता 2011 की मराठी फिल्म 'माला आई विचाई' का रीमेक है.

Post a Comment

0 Comments