बड़ी खबर: बिहार और यूपी के लिए आज रवाना होंगी 6 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरा शेड्यूल
Shramik Special Trains: श्रमिकों की स्थिति को देखते हुए इंडियन रेलवे लगातार ट्रेनें चला रहा है. इसी क्रम में बुधवार को भी दादरी और दनकौर से विशेष श्रमिक ट्रेनें रवाना होने वाली हैं.

नोएडा. लॉकडाउन (Lockdown) के कारण दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में बड़ी तादाद में व्यावसायिक गतिविधियां ठप हैं. ऐसे में हजारों की तादाद में श्रमिक बेरोजगार हो रहे हैं. रोजी-रोटी छिनने के बाद लोग लगातार अपने घरों की ओर जा रहे हैं. साधन न मिलने पर श्रमिक पैदल ही अपने-अपने गांवों की ओर जा रहे हैं. श्रमिकों की स्थिति को देखते हुए इंडियन रेलवे (Indian Railway) लगातार ट्रेनें चला रहा है. इसी क्रम में बुधवार को भी दादरी (Dadri) और दनकौर से 6 विशेष श्रमिक ट्रेनें रवाना होने वाली हैं. इनमें से दो ट्रेनें बिहार के लिए जाएंगी तो तीन गाड़ियां उत्तर प्रदेश के लिए निकलेंगी. इसके अलावा एक ट्रेन को रिजर्व भी रखा गया है, ताकि जरूरत पड़ने पर उससे श्रमिकों को उनके गंतव्य तक भेजा जा सके.
बिहार के लिए चलेंगी ये ट्रेनें
दादरी रेलवे स्टेशन से बुधवार दोपहर 1 बजे श्रमिक स्पेशल ट्रेन-13 रवाना होगी. यह ट्रेन वाया सिवान होते हुए छपरा (सारन) को जाएगी. जबकी अररिया के लिए दूसरी ट्रेन श्रमिक स्पेशल-34 जाएगी. यह ट्रेन वाया बक्सर, खगड़िया और पूर्णिया होते हुए अररिया जाएगी. यह ट्रेन दादरी स्टेशन से ही शाम 4 बजे प्रस्थान करेगी.
उत्तर प्रदेश के लिए आज हैं 3 ट्रेनें
यूपी के गाजीपुर के लिए दनकौर स्टेशन से श्रमिक स्पेशल यूपी-1 दोपहर में 1 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन वाया लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर के रास्ते गाजीपुर पहुंचेगी. जबकि गोरखपुर को जाने वाली श्रमिक स्पेशल यूपी-2 दनकौर रेलवे स्टेशन से शाम 4 बजे जाने वाली है. इसके अलावा मऊ को जाने वाली श्रमिक स्पेशल यूपी-3 दनकौर रेलवे स्टेशन से शाम 7 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन वाया फैजाबाद, अकबरपुर, औडिहार के रास्ते मऊ जाएगी. इसके अलावा एक रिजर्व ट्रेन श्रमिक स्पेशल यूपी-4 दनकौर से बुधवार रात में 10 बजे रवाना हो सकती है.
लॉकडाउन के कारण फंसे प्रवासीकोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू रहा. इस कारण लगभग दो महीनों से यात्री बस, ट्रेन और घरेलू उड़ान पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा रहा. इस कारण प्रवासी मजदूर और आम लोग बड़े परेशान रहे. बिहार के रहने वाले कई प्रवासी मजदूर पैदल, साइकिल से अपने राज्यों में वापस जाना शुरू कर दिये. ये समस्या अभी भी बरकरार है.
बिहार के लिए चलेंगी ये ट्रेनें
दादरी रेलवे स्टेशन से बुधवार दोपहर 1 बजे श्रमिक स्पेशल ट्रेन-13 रवाना होगी. यह ट्रेन वाया सिवान होते हुए छपरा (सारन) को जाएगी. जबकी अररिया के लिए दूसरी ट्रेन श्रमिक स्पेशल-34 जाएगी. यह ट्रेन वाया बक्सर, खगड़िया और पूर्णिया होते हुए अररिया जाएगी. यह ट्रेन दादरी स्टेशन से ही शाम 4 बजे प्रस्थान करेगी.
उत्तर प्रदेश के लिए आज हैं 3 ट्रेनें
यूपी के गाजीपुर के लिए दनकौर स्टेशन से श्रमिक स्पेशल यूपी-1 दोपहर में 1 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन वाया लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर के रास्ते गाजीपुर पहुंचेगी. जबकि गोरखपुर को जाने वाली श्रमिक स्पेशल यूपी-2 दनकौर रेलवे स्टेशन से शाम 4 बजे जाने वाली है. इसके अलावा मऊ को जाने वाली श्रमिक स्पेशल यूपी-3 दनकौर रेलवे स्टेशन से शाम 7 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन वाया फैजाबाद, अकबरपुर, औडिहार के रास्ते मऊ जाएगी. इसके अलावा एक रिजर्व ट्रेन श्रमिक स्पेशल यूपी-4 दनकौर से बुधवार रात में 10 बजे रवाना हो सकती है.
लॉकडाउन के कारण फंसे प्रवासीकोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन लागू रहा. इस कारण लगभग दो महीनों से यात्री बस, ट्रेन और घरेलू उड़ान पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा रहा. इस कारण प्रवासी मजदूर और आम लोग बड़े परेशान रहे. बिहार के रहने वाले कई प्रवासी मजदूर पैदल, साइकिल से अपने राज्यों में वापस जाना शुरू कर दिये. ये समस्या अभी भी बरकरार है.
0 Comments