खेतों में सब्जियां तोड़ती नजर आई हसीन जहां, लोगों ने कहा- तुम मुसलमान नहीं हो

खेतों में सब्जियां तोड़ती नजर आई हसीन जहां, लोगों ने कहा- तुम मुसलमान नहीं हो

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां (Hasin Jahan) ने खेतों में जाकर ईद मनाई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है

खेतों में सब्जियां तोड़ती नजर आई हसीन जहां, लोगों ने कहा- तुम मुसलमान नहीं हो

नई दिल्ली. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन  (Hasin Jahan) जहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो खेतों में मस्ती करती दिखाई दे रही हैं. हसीन जहां ने ये वीडियो ईद के मौके पर पोस्ट किया. इस वीडियो में हसीन जहां एक खेत में दिखाई दे रही हैं. हसीन जहां वीडियो में लॉकी और तोरई जैसी सब्जियां तोड़ती दिखाई दे रही हैं. हसीन जहां ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा, 'खेलों में इंजॉय कर रही हूं. हैप्पी ईद.'

कुछ लोगों को रास नहीं आया हसीन जहां का वीडियो
हसीन जहां  (Hasin Jahan) का ये वीडियो हमेशा की तरह कुछ लोगों को पसंद नहीं आया. हसीन जहां के खिलाफ उन्होंने अजीबोगरीब कमेंट किये. एक फैन ने तो यहां तक कह दिया कि 'तुम ईद क्या मनाओगी, तुम तो मुसलमान ही नहीं हो'

हसीन जहां को ट्रोल करने की कोशिश




बता दें हसीन जहां के वीडियो पर अकसर ऐसे ही कमेंट आते रहते हैं लेकिन इससे उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता.





रमजान के दौरान हसीन जहां के वीडियो पर मचा था बवाल
बता दें हसीन जहां  (Hasin Jahan) ने रमजान के महीने में कुछ ऐसे वीडियो पोस्ट किये थे, जिसके बाद लोग उनसे नाराज हो गए थे. हसीन जहां ने पार्टी में इंजॉय करते हुए और अपने मॉडलिंग के वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किये थे.


ऐसे में कुछ लोगों ने उन्हें रमजान में ऐसे काम ना करने की नसीहत दी थी. जिसपर हसीन जहां  (Hasin Jahan)  ने उन्हें करारा जवाब देते हुए और भी वीडियो पोस्ट कर दिये थे.

Post a Comment

0 Comments