आलिया भट्ट से यूजर ने पूछा- आपको आलिया कपूर बुला सकता हूं? एक्ट्रेस ने दिया ये रिएक्‍शन

आलिया भट्ट से यूजर ने पूछा- आपको आलिया कपूर बुला सकता हूं? एक्ट्रेस ने दिया ये रिएक्‍शन

हिमांशु ककानी नाम के एक ट्विटर यूजर ने आलिया के लिए लिखा, क्या हम आपको आलिया कपूर बुला सकते हैं? इस पर आलिया ने कहा...


 आलिया भट्ट आज भले खुलकर रणबीर कपूर के साथ रहती हों, ऋषि कपूर के निधन के बाद भावुक खत लिखा हो. लेकिन कुछ ही समय पहले की बात है जब वो खुलकर इस बात को नहीं मान रही थीं. आलिया भट्ट आज भले खुलकर रणबीर कपूर के साथ रहती हों, ऋषि कपूर के निधन के बाद भावुक खत लिखा हो. लेकिन कुछ ही समय पहले की बात है जब वो खुलकर इस बात को नहीं मान रही थीं.

 कैटरीना के रणबीर की जिंदगी से जाने के बाद आलिया ने इशारे तो दिए थे लेकिन खुलकर नहीं कहा है. इसलिए वो रणबीर से जुड़े किसी भी सवाल का जवाब घुमा कर देती थीं.

 उन्हीं दिनों एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्विटर पर आलिया की टांग खींचने की कोशिश की. लेकिन आलिया ने बदले में ऐसा जवाब दिया कि वो शख्स ही चुप बैठ गया. उन्हीं दिनों एक सोशल मीडिया यूजर ने ट्विटर पर आलिया की टांग खींचने की कोशिश की. लेकिन आलिया ने बदले में ऐसा जवाब दिया कि वो शख्स ही चुप बैठ गया.

 हिमांशु ककानी नाम के एक ट्विटर यूजर ने आलिया के लिए लिखा, क्या हम आपको आलिया कपूर बुला सकते हैं? इस पर आलिया ने कहा, क्या मैं आपको हिमांशु भट्ट बुला सकती हूं? हिमांशु ककानी नाम के एक ट्विटर यूजर ने आलिया के लिए लिखा, क्या हम आपको आलिया कपूर बुला सकते हैं? इस पर आलिया ने कहा, क्या मैं आपको हिमांशु भट्ट बुला सकती हूं?

 आलिया के इस जवाब से साफ है कि वह कितना संभल कर चल रही हैं. क्योंकि करन के शो पर भी वह केवल इशारों में बात करती रहीं. लेकिन ना उन्होंने रिलेशन की खबर को सच बताया और ना ही इससे इंकार किया. हालांकि अब दोनों ही रिश्ते में हैं. दोनों की शादी की खबरें आते रहती हैं. आलिया के इस जवाब से साफ है कि वह कितना संभल कर चल रही हैं. क्योंकि करन के शो पर भी वह केवल इशारों में बात करती रहीं. लेकिन ना उन्होंने रिलेशन की खबर को सच बताया और ना ही इससे इंकार किया. हालांकि अब दोनों ही रिश्ते में हैं. दोनों की शादी की खबरें आते रहती हैं.

Post a Comment

0 Comments