लॉकडाउन के बीच रिलीज हुआ खेसारी लाल-काजल राघवानी का 'कमर लोड सही ना', Youtube पर छाया गाना

लॉकडाउन के बीच रिलीज हुआ खेसारी लाल-काजल राघवानी का 'कमर लोड सही ना', Youtube पर छाया गाना

लॉकडाउन के बीच रिलीज हुआ खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) का गाना वायरल हो गया है और यूट्यूब पर इन दिनों खूब देखा जा रहा है.

लॉकडाउन के बीच रिलीज हुआ खेसारीलाल-काजल राघवानी का गाना, Youtube पर छाया Video

मुंबई : कोरोना वायरस के चलते देश में इन दिनों लॉकडाउन जारी है, लेकिन इस बीच भी भोजपुरी सुपरस्टार और बिग-बॉस 13 फेम खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) इंटरनेट पर खूब धमाल मचा रहे हैं. लॉकडाउन के बीच रिलीज हुआ खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) का गाना वायरल हो गया है और यूट्यूब पर इन दिनों खूब देखा जा रहा है. लोगों को खेसारी लाल का यह गाना इतना पसंद आया कि 4 ही हफ्तों में इस वीडियो को 80 लाख से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. लॉकडाउन 2.0 के बीच रिलीज हुआ यह गाना खेसारी लाल और काजल राघवानी के बीच खूब धमाल मचा रहा है.

खेसारी लाल के इस नए गाने के बोल हैं 'कमर लोड सही ना'. गाने में खेसारी लाल (Khesari Lal Yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है, जो दोनों के प्रशंसकों को काफी पसंद आ रहा है. दर्शकों के बीच छाए इस गाने को जहां खेसारी लाल यादव ने गाया है तो वहीं गाने के बोल लिखे हैं कुंदन प्रीत ने. गाने को म्यूजिक दिया है आर्य शर्मा ने. खेसारी लाल का यह गाना सिर्फ भोजपुरी ही नहीं बल्कि हिंदी दर्शकों के बीच भी खासा पसंद किया जा रहा है.




गाने के बोल इतने शानदार हैं कि ये आपको पूरा गाना सुनने पर मजबूर कर देंगे. लाल साड़ी में काजल राघवानी भी इस गाने में काफी खूबसूरत लग रही हैं और अपने हॉट अंदाज से दर्शकों को अपना दीवाना बना रही हैं. गाने में खेसारी और काजल राघवानी ने शानदार डांस भी किया है, जो गाने के दर्शकों के लिए बोनस साबित होने वाला है. लोगों को यह गाना इतना पसंद आ रहा है कि यूट्यूब पर इसे अभी तक 82 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

Post a Comment

0 Comments