जब पर्पल सूट में सपना चौधरी ने किया धमाकेदार डांस, मूव्ज देख फैंस हो रहे दीवाने, देखें Video

जब पर्पल सूट में सपना चौधरी ने किया धमाकेदार डांस, मूव्ज देख फैंस हो रहे दीवाने, देखें Video

अक्सर सपना चौधरी का कोई न कोई वीडियो वायरल (Sapna Choudhary Viral Video) होता रहता है. अब एक बार फिर से उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तलहका मचा रहा है.

जब पर्पल सूट में सपना चौधरी ने किया धमाकेदार डांस, मूव्ज देख फैंस हो रहे दीवाने, देखें Video

मुंबई : शादी समारोह हो या फिर कोई छोटा सा फंशन, सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के गानें और डांस के बिना पूरा नहीं सकता. जब तक लोग सपना के हरियाणवी गानों पर थिरकते नहीं ऐसा लगता ही नहीं कि कोई पार्टी या फिर समारोह है. सपना के गानें इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) में खूब धमाल मचा रहे हैं. अक्सर सपना चौधरी का कोई न कोई वीडियो वायरल (Sapna Choudhary Viral Video) होता रहता है. अब एक बार फिर से उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तलहका मचा रहा है.

हालांकि सपना का यह वीडियो थोड़ा पुराना है लेकिन इसका क्रेज अभी तक बरकरार है. देश में लॉकडाउन है लेकिन बावजूद इसके उनके वीडियो की पॉपुलर्टी में किसी तरह की कमी नहीं आई है. उनके वीडियो लोगों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं. हरियाणवी डांस क्वीन का इन दिनों 'चुंदड़ी जयपुर की' डांस वीडियों खूब वायरल हो रहा है. पर्पल कलर के सूट में डांस करती सपना के लुक को खूब पसंद किया गया.

पूरे देश में अपने स्टेज शो के लिए फेमस सपना चौधरी का यह वीडियो तीन मिनट 28 सेकंड का है. सपना के इस वीडियो को लोगों ने कितना पसंद किया इस बात से समझ सकते हैं कि इसे अभी तक यू ट्यूब में 21 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस गाने को केज जाजी ने लिखा है.





लॉकडाउन की वजह से ज्यादातर सितारे अपने घरों में ही कैद हैं , लेकिन वे सभी सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़े हुए हैं. सपना चौधरी भी इन दिनों सोशल मीडिया में काफी एक्टिव हैं. हाल ही में उन्होंने दुल्हन के गेटअप में फोटो पोस्ट की थी. उनकी यह फोटो भी खूब वायरल हो रही थी. आपको बता दें कि सपना ने अपने अपकमिंग वीडियो डोप छोरे का भी टीजर अपलोड किया है. माना जा रहा है कि लॉकडाउन के बाद उनका यह एल्बम रिलीज हो जाएगा.

Post a Comment

0 Comments