गुरुग्राम में दिल्ली बॉर्डर पार करने से रोका तो पुलिस पर पथराव, इलाके में तनाव

गुरुग्राम में दिल्ली बॉर्डर पार करने से रोका तो पुलिस पर पथराव, इलाके में तनाव

कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन है. इसी बीच दिल्ली से एक बड़ी खबर आ रही है. दिल्ली में प्रवासियों को गुड़गांव सीमा पर रोकने वाले पुलिस वालों पर ​कथित रूप से पत्थरबाजी का मामला सामने आया है.


गुरुग्राम में दिल्ली बॉर्डर पार करने से रोका तो पुलिस पर पथराव, इलाके में तनाव

दिल्ली-एनसीआर. कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन है. इसी बीच दिल्ली से एक बड़ी खबर आ रही है. दिल्ली में प्रवासियों को गुरुग्राम सीमा पर रोकने वाले पुलिस वालों पर ​कथित रूप से पत्थरबाजी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के गुरुग्राम में सीमा पार करने की अनुमति नहीं मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने पालम विहार के पास दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर पुलिस पर पथराव किया है. मौके पर पुलिस बल पहुंच गई है.

न्यूज एजेंसी एएनआई ने मामले को लेकर ट‌्वीट कर एक वीडियो भी जारी किया है.
नोएडा में ये आदेशकोरोना के इस संकटकाल में नोएडा के जिला प्रशासन ने बुधवार को नई गाइडलाइन जारी की है. जिलाधिकारी सुहास एल. वाई. ने बताया कि नई गाइडलाइन उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशों के अनुसार ही जारी की गई है. इसके मुताबिक, जिले में स्‍कूल-कॉलेज, पार्क आदि बंद रहेंगे. स्‍टेडियम खुलेंगे, लेकिन उनमें दर्शकों के प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. खिलाड़ी वहां प्रेक्टिस कर सकते हैं. कंटेनमेंट जोन छोड़कर सभी क्षेत्रों में उद्योग खोले जा सकंगे. हालांकि, ऑफिस या फैक्ट्री परिसर में मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंस का पालन करना अनिवार्य होगा. 50 प्रतिशत दुकानें एक दिन तो शेष 50 प्रतिशत दुकानें दूसरे दिन खुल सकेंगी. कोई भी दुकान 7 बजे शाम के बाद नहीं खुलेंगी.

Post a Comment

0 Comments