Realme ने लॉन्च किए दमदार फीचर्स से लैस Realme Watch, Smart TV और Buds Air Neo, जानिए इनकी कीमत

Realme ने लॉन्च किए दमदार फीचर्स से लैस Realme Watch, Smart TV और Buds Air Neo, जानिए इनकी कीमत

Realme ने सोमवार को भारत में तीन प्रोडक्ट्स के रेंज को लॉन्च किया है. इसमें Smart TV, Buds Air Neo और Realme Watch शामिल है. इन सभी प्रोडक्ट्स की कीमत बेहद किफाती हैं और ग्राहकों को कई दमदार फीचर्स मिलने का दावा है.

Realme ने लॉन्च किए दमदार फीचर्स से लैस Realme Watch, Smart TV और Buds Air Neo, जानिए इनकी कीमत

नई दिल्ली. Realme ने Smart TV, Watch और Buds Air Neo को भारत में लॉन्च कर दिया है. Realme Watch और Smart TV की सेग्मेंट में Realme की यह पहली एंट्री है, जबकि Buds Air Neo के जरिये कंपनी अपने ग्राहकों को ​किफायती दर पर कई फीचर्स से लैस वायरलेस ईयरबड्स का ऑफर दे रही है. कुछ महीने पहले ही कंपनी ने Realme Buds Air को लॉन्च किया था. इसके अलावा, रियलमी ने 10,000 mAh का पावर बैंक 2 (Realme Power Bank 2) भी सोमवार को भारत में लॉन्च कर दिया है.

क्या है इन प्रोडक्ट्स की कीमत और भारत में कब से होंगे उपलब्ध?
1. Relame Smart TV सेग्मेंट में 32 इंच की स्मार्ट टीवी की कीमत 12,999 रुपये होगी. जबकि, 43 इंच की टीवी की कीमत 21,999 रुपये होगी. भारत में इसे 2 जून से Flipkart और Relame.com से खरीदा जा सकेगा.

2. Realme Watch कई कलर वैरिएंट में उपलब्ध होंगे. ब्लैक, ब्लू, रेड और ग्रीन स्ट्रैप्स का ऑप्शन मिलेगा. इसकी कीमत 3,999 रुपये होगी और स्ट्रैप्स को 499 रुपये देनी होगी. फ्लिपकार्ट और realme.com पर इसे 5 जून से खरीदा जा सकेगा.


3.  Realme Buds Air Neo व्हाइट, ग्रीन और रेड कलर में उपलब्ध होगा और इसकी कीमत 2,999 रुपये होगी. इसके आप 25 मई यानी आज से ही फ्लिपकार्ट और realme.com से खरीद सकते हैं.

Xiaomi’s Mi TV को टक्कर देगी रियलमी स्मार्ट टीवी
रियलमी की 32 इंच की Smart TV HD क्वालिटी को होगी, जबकि 43 इंच का वैरिएंट FHD के साथ आएगा. दोनों स्मार्ट टीवी क्रोम बूस्ट पिक्चर इंजन टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करेंगे. इनमें 7 डिस्प्ले मोड्स होंगे और 400 यूनिट्स तक का पीक ब्राइटनेस मिलेगा. खास बात है कि रियलमी के इन स्मार्ट टीवी पर HDR 10 कंटेंट को भी देख सकेंगे.


Realme Smart TV में 8.7 mm जितना पतला बेजेल होगा और इसमें 24 वॉट आउटपुट का क्वॉडकोर स्पीकर भी होगा जोकि Dolby Audio को सपोर्ट करेगा. इन स्मार्ट टीवी में 1 GB रैम के साथ MediaTek प्रोसेसर और 8 GB का स्टोरेज होगा. रियलमी स्मार्ट टीवी एंड्रॉयड टीवी सॉफ्टवेयर (Android TV Software) पर चलेगा, जिसमें वॉइस और Netflix, अमेजन प्राइम वीडियो और गूगल असिस्टेंट के लिए Hot Keys भी होंगे. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें आपको 3 HDMI, 2 USB और एक LAN, डिजिटल ऑडियो आउट और Bluetooth 5.0 मिलेगा.


कैस होगा रियलमी का स्मार्ट वॉच
Realme Watch की बात करें तो यह दिखने में Apple Watch की तरह ही है, लेकिन कीमत के मामले में यह एप्पल जितना भारी नहीं होगा. रियलमी के अन्य प्रोडक्ट्स की तरह ही इसमें भी आपको ​मात्र 3,999 रुपये जितने कम कीमत में कई फीचर्स का लाभ मिलेगा. इस वॉच की स्क्रीन 1.4 इंच की होगी, जिसमें कॉर्निंग्स गोरिला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिलेगा. यह वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट भी होगा और सिंगल चार्ज में 9 दिनों की बेटरी मिलेगी. इसे वॉच में डेडिकेटेड पावर मोड भी है. कंपनी ने दावा किया है कि इस मोड से 20 फीसदी तक बैटरी सेविंग करने में मदद मिलेगी.


इस वॉच की दो सबसे खास फीचर्स की बात करें तो आपको हार्ट रेट मॉनिटरिंग के साथ ही ब्लड ऑक्सीजन ट्रैक करने के लिए SpO2 मॉनिटरिंग की भी सुविधा मिलेंगे. इस वॉच में आपको 14 अलग-अलग स्पोर्ट्स मोड भी होंगे, जिसमें योगा और क्रिकेट मोड भी शामिल होगा. इस स्मार्ट वॉच पर आपको कुछ नोटिफिकेशन भी देखने को मिलेगा और फोन कॉल भी यहीं से रिजेक्ट कर सकेंगे.


कितना दमदार है रियलमी बड्स एयर नियो?
पिछले साल ही दिसंबर में रियलमी ने Buds Air को लॉन्च किया था. इसकी तुलना में रियलमी ने Realme Buds Air Neo की कीमत किफायती रखा है. हालांकि, दोनों का लुक बिल्कुल एक जैसा ही होगा. एप्पल ईयर बड्स की तरह ही रियलमी बड्स एयर नियो में भी कान के बाहर तक का स्टेम मिलेगा.


इसमें आपको ब्लूटूट 5.0 की कनेक्टिविटी मिलेगी. इससे आपको सुपर लो लेटेंसी उपलब्ध होगी, जोकि गूगल फास्ट पेयर और इंस्टैंटे वियर डिटेक्शन की सुविधा देगा. इसमें भी आपको टच कंट्रोल्स, कॉल के लिए डबल क्लिक का ऑप्शन, ट्रिपल क्लिक पर स्कीप तो नेक्स्ट सान्ग का ऑप्शन भी रहेगा. लॉन्ग प्रेस पर वॉइस ​असिस्टेंट लॉन्च और ​कॉल डिक्लाइन का ऑप्शन मिलेगा.

इसमें क्लियर साउंड के लिए 13 mm का डायनेमिक बेस बूस्टर लगा है. बैटरी लाइफ की बात करें तो यह 17 घंटे की होगी और सिंग्ल प्लेबैक पर यह 3 घंटे की होगी.

Post a Comment

0 Comments