नहीं रहे सलमान खान की Ready के 'छोटे अमर चौधरी', कैंसर के चलते 27 साल की उम्र में निधन

नहीं रहे सलमान खान की Ready के 'छोटे अमर चौधरी', कैंसर के चलते 27 साल की उम्र में निधन

सलमान खान (Salman Khan) के साथ 2011 में आई फिल्म 'रेडी' में नजर आए मोहित बघेल (Mohit Baghel) का आज निधन हो गया.

नहीं रहे सलमान खान की Ready के 'छोटे अमर चौधरी', कैंसर के चलते 27 साल की उम्र में निधन

मुंबई : बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के साथ 2011 में आई फिल्म 'रेडी' में नजर आए मोहित बघेल (Mohit Baghel) का आज निधन हो गया. कॉमेडी शो 'छोटे मियां' से अपने करियर की शुरुआत करने वाले मोहित बघेल सलमान खान के साथ फिल्म रेडी में 'छोटे अमर चौधरी' के रोल में नजर आए थे. वह महज अभी 27 साल के थे, मोहित की अचानक मौत (Mohit Baghel Died) के बाद पूरा बॉलीवुड शोक की लहर में डूब गया. बताया जा रहा है कि कैंसर के चलते मोहित बघेल ने आज अंतिम सांस ली. खबर की पुष्टि कॉमेडी सर्कस के लेखक और कपिल शर्मा के शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा' के निर्देशक राज शांडिल्य ने की.

राज शांडिल्य ने ट्वीट करते हुए मोहित के निधन की जानकारी दी. अपने ट्विटर पर राज ने लिखा, 'मोहित मेरे भाई इतनी जल्दी क्या थी जाने की? मैंने तुझसे कहा था देख तेरे लिए सारी इंडस्ट्री रुक गयी है जल्दी से ठीक होके आजा उसके बाद ही सब काम शुरू करेंगे, तू बहुत अच्छी एक्टिंग करता है, इसलिए अगली फिल्म के सेट पे तेरा इंतजार करूंगा...और तुझे आना ही पड़ेगा ॐ साई राम.'



वहीं गुरप्रीत कौर चड्ढा ने भी मोहित बघेल के निधन पर शोक व्यक्त किया है. गुरप्रीत ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैंने कभी सपनों में भी नहीं सोचा था कि तुम्हें इतनी जल्दी खो देंगे, एक अभिनेता जिसने #Ready फिल्म में अपने अद्भुत अभिनय कौशल को दिखाया. एक बेहतरीन दोस्त, भाई और बेहतरीन इंसान.'



बताया जा रहा है कि मोहित लंबे समय से कैंसर का इलाज करा रहे थे और आखिरकार वह इस जंग में हार गए. मोहित के निधन के बाद कई सेलिब्रिटी उनके निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं और उनकी अचानक मौत पर हैरान हैं.

Post a Comment

0 Comments