OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro आज पहली बार सेल में, मिल रहे हैं ये धांसू ऑफर्स!

OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro आज पहली बार सेल में, मिल रहे हैं ये धांसू ऑफर्स!

सेल अमेज़न.इन, (Amazon) और वनप्लस.इन में रखी गई है. यहां लिमिटेड स्टॉक (limited stock sale) रखा जाएगा. फोन के साथ कुछ ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं.

OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro आज पहली बार सेल में, मिल रहे हैं ये धांसू ऑफर्स!

वनप्लस 8 (OnePlus) सीरीज़ के दोनों स्मार्टफोन को आज (18 मई) दोपहर 2 बजे स्पेशल सेल में खरीदा जा सकता है. सेल अमेज़न.इन (Amazon) और वनप्लस.इन पर रखी गई है. यहां लिमिटेड स्टॉक (limited stock sale) रखा जाएगा, क्योंकि फोन की असल सेल 29 मई से शुरू होगी. फोन के साथ कुछ ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं. आईए जानें क्या है... ऑफर्स की बात करें तो SBI बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर आपको EMO ट्रांजैक्शन पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा.

इसके अलावा अमेज़न पे की मदद से प्री-बुकिंग करने पर भी 1,000 रुपये का कैशबैक बायर्स को मिलेगा. इसमें  12 महीने के लिए नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन भी बायर्स को दिया जा रहा है.  डिवाइस खरीदने पर जियो की ओर से 6000 रुपये के बेनिफिट्स दिए जाएंगे और Audible सर्विस पर 1,200 रुपये कीमत के बेनिफिट्स और 6 फ्री ऑडियो बुक्स भी बायर्स को मिलेंगी. लेकिन बता दें कि ये सारे ऑफर्स 29 मई वाले सेल पर लागू होंगे.

OnePlus 8 और OnePlus 8 Pro के फीचर्स
वनप्लस 8 स्मार्टफोन में 6.55 इंच का डिस्प्ले दिया गया है. फोन में फुल HD+ डिस्प्ले है. स्क्रीन का अस्पेक्ट रेशियो 20:9 है. फोन 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. वनप्लस ने इस फोन में फ्लूड डिस्प्ले दी है. वनप्लस 8 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर है. वहीं वनप्लस 8 प्रो में 6.78 इंच स्क्रीन QHD+ स्क्रीन है. डिस्प्ले 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आती है. वनप्लस का दावा है कि वनप्लस 8 प्रो में दी गई बेस्ट स्मार्टफोन डिस्प्ले है फोन में आगे की तरफ पंच होल डिस्प्ले है.  इसे डिस्प्ले मैट A+ का सर्टिफिकेट मिला है.

वनप्लस 8 के कैमरे की बात करें तो फोन में 48 मेगापिक्सल प्राइमरी (OIS और EIS), 16 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और एक मैक्रो सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. वहीं वनप्लस 8 प्रो में भी क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर के साथ 48 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा, 3x टेलिफोटो कैमरा और एक कलर फिल्टर कैमरा दिया है.


वनप्लस 8 सीरीज़ की कीमत
OnePlus 8 (6GB RAM/128GB storage) की कीमत 41,999 रुपये है. वहीं इसके 8GB RAM/128GB स्टोरेज को 44,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. OnePlus 8 के 12GB RAM/256GB स्टोरेज वेरिएंट को 49,999 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा.

वनप्लस 8 प्रो की कीमत की बात करें तो इसके 8GB RAM/128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये रखी गई है. वहीं इसके 12GB RAM/256GB स्टोरेज वेरिएंट को 59,999 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा.

Post a Comment

0 Comments