UP से चलने वाली इन 25 ट्रेनों में टिकट बुक करने को खुले रिजर्वेशन काउंटर और कॉमन सर्विस सेंटर

UP से चलने वाली इन 25 ट्रेनों में टिकट बुक करने को खुले रिजर्वेशन काउंटर और कॉमन सर्विस सेंटर

यात्रियों की बढ़ती संख्या काे देखते हुए रेलवे के ऐलान के बाद शुक्रवार से टिकट बुकिंग काउंटर (Ticket Booking Counter) और कॉमन सर्विस सेंटर (Common Service Centres) खुल गए हैं, जहां आम यात्री रिजर्वेशन करा सकेंगे.

UP से चलने वाली इन 25 ट्रेनों में टिकट बुक करने को खुले रिजर्वेशन काउंटर और कॉमन सर्विस सेंटर

लखनऊ. लॉकडाउन (Lockdown) के चौथे चरण में अब धीरे-धीरे जिंदगी सामान्य होती दिखने लगी है. उत्तर प्रदेश  (Uttar Pradesh) भर में तमाम जगहों पर रियायतों के साथ जनजीवन को सामान्य करने की कोशिशें की जा रही हैं. इसी कड़ी में 25 मई से देशभर में घरेलू हवाई सेवाओं को शुरू किया जा रहा है और 1 जून से 200 ट्रेनों (Trains) को चलाने की शुरुआत कर दी गई है. गुरुवार को इन सभी ट्रेनों के लिए रिजर्वेशन ऑनलाइन (Online Reservation) खोला गया था. पहले ही दिन 4 लाख से ज्यादा लोगों ने रिजर्वेशन कराए. बढ़ते हुए यात्रियों को देखते हुए रेलवे के ऐलान के बाद शुक्रवार से टिकट बुकिंग काउंटर (Ticket Booking Counter) और कॉमन सर्विस सेंटर (Common Service Centres) खुल गए है, जहां आम यात्री रिजर्वेशन करा सकेंगे.

रिजर्वेशन काउंटर पर भी तमाम तरह के एहतियात बरतने की गाइडलाइन है. उत्तर प्रदेश में टिकटों की बिक्री के साथ ही तकरीबन 25 जोड़ी ट्रेन हैं, जो प्रदेश के तमाम बड़े शहरों से होकर गुजरेंगी. रेलवे की ओर से जारी सूची में दुरंतो, संपर्क क्रांति, जन शताब्दी और पूर्वा एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों के नाम हैं. इन ट्रेनों से सबसे ज्यादा लाभ उत्तर प्रदेश के यात्रियों को मिलेगा, क्योंकि गोरखपुर, वाराणसी और लखनऊ जैसे तमाम बड़े स्टेशनों से ट्रेन तो चल ही रही हैं, वहीं बिहार और पश्चिम बंगाल जाने वाली ट्रेनें भी यूपी से ही होकर ही गुजरती हैं.





रेलवे ने स्पष्ट किया है कि इन ट्रेनों में अधिकतम 30 दिन आगे तक का टिकट लेने की अनुमति होगी. बिना रिजर्वेशन के यात्रा की अनुमति नहीं होगी. जनरल कोच के लिए भी टिकट बुक किया जाएगा. इसके लिए यात्री को सेकेंड सीटिंग का किराया देना होगा और उसे एक आरक्षित सीट मिलेगी. अन्य सभी श्रेणी में किराया सामान्य ट्रेनों जैसा ही रहेगा. वेटिंग और आरएसी का टिकट भी नियमानुसार मिलेगा, लेकिन वेटिंग वालों को यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी. तत्काल और प्रीमियम तत्काल बुकिंग की अनुमति नहीं होगी.

जानिए कौन सी ट्रेन यूपी से गुजरेंगी

01016/15: गोरखपुर से लोकमान्य तिलक (T)– कुशीनगर एक्सप्रेस

01071/72: लोकमान्य तिलक (T) से वाराणसी– कामायनी एक्सप्रेस

01093/94: मुंबई सीएसटी से वाराणसी– महानगरी एक्सप्रेस

02230/29: नई दिल्ली से लखनऊ जंक्शन – लखनऊ मेल

02392/91: नई दिल्ली से राजगीर – श्रमजीवी एक्सप्रेस

02394/93: नई दिल्ली से राजेंद्र नगर – संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस

02418/17: नई दिलली से प्रयागराज – प्रयागराज एक्सप्रेस

02420/19: नई दिल्ली से लखनऊ– गोमती एक्सप्रेस

02452/51: नई दिल्ली से कानपुर – श्रम शक्ति एक्सप्रेस

02533/34: लखनऊ से मुंबई सीएसटी– पुष्पक एक्सप्रेस

02555/56: हिसार से गोरखपुर – गोरखधाम एक्स्रपेस

02560/59: नई दिल्ली से मंडुवाडीह– शिवगंगा एक्सप्रेस

04009/10: आनंद विहार से बापूधाम मोतिहारी – चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस

02418/17: नई दिल्ली से वाराणसी– महामना एक्सप्रेस

09165/66: अहमदाबाद से दरभंगा- साबरमती एक्सप्रेस

09167/68: अहमदाबाद से वाराणसी– साबरमती एक्सप्रेस

02553/54: सहरसा से नई दिल्ली– वैशाली एक्सप्रेस

02381/82: हावड़ा से नई दिल्ली– पूर्वा एक्सप्रेस

02557/58: मुजफ्फरपुर से आनंद विहार- सप्तक्रांति एक्सप्रेस

05273/74: रकसौल से आनंद विहार- सत्याग्रह एक्सप्रेस

02419/20: आनंद विहार से गाजीपुर– सुहेलदेव एक्सप्रेस

09041/42: बांद्रा टर्मिनल से गाजीपुर- एक्सप्रेस

04673/74: अमृतसर से जय नगर- शहीद एक्सप्रेस

04649/50: अमृतसर से जयनगर – सरयू यमुना एक्सप्रेस

02541/42: गोरखपुर से लोकमान्य तिलक- एक्सप्रेस

Post a Comment

0 Comments