KBC Registrations- भारत के संविधान से जुड़ा है 10वां सवाल, क्या आप जानते हैं जवाब?

KBC Registrations- भारत के संविधान से जुड़ा है 10वां सवाल, क्या आप जानते हैं जवाब?


अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) द्वारा केबीसी रजिस्ट्रेशन (KBC Registration) के लिए पूछा गया केबीसी रजिस्ट्रेशन (KBC Registration) का 10वां सवाल भारत के संविधान जुड़ा है.

KBC Registrations- भारत के संविधान से जुड़ा है 10वां सवाल, क्या आप जानते हैं जवाब?

मुंबई- सोनी टीवी (Sony TV) पर प्रसारित होने वाले क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति का सीजन 12 (Kaun Banega Crorepati Season 12) जल्द ही शुरू होने वाला है. लॉकडाउन के दिनों में भले ही टीवी और फिल्मों की शूटिंग नहीं हो रही हैं, केबीसी 12 (KBC 12) के रजिस्ट्रेशन का दौर जारी है. महानायक अमिताभ बच्चन  (Amitabh Bachchan) का फेमस शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के 12वें सीजन को लेकर दर्शकों में एक बार फिर से क्रेज देखने को मिल रहा है. सोनी टीवी के ऑफिशियल सोशल मीडिया (Social Media) एकाउंट पर हाल ही में केबीसी रजिस्ट्रेशन (KBC Registration) के लिए 10वां सवाल पूछा है.

अगर आप भी हॉट सीट (Hot Seat) पर बैठना चाहते हैं तो आप भी जल्द इस सवाल का जवाब दीजिए. हाल ही में शो के होस्ट और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)  ने केबीसी रजिस्ट्रेशन (KBC Registration) के लिए 10वां सवाल पूछा है. बिग बी केबीसी में भाग लेने के लिए दर्शकों से लगातार सवाल पूछे जा रहे हैं. इन सवालों का जवाब 24 घंटे के अंदर देना होता है.





केबीसी का 10वां सवाल पूछने से पहले अमिताभ सपनों की बात करते नजर आए. उन्होंने कहा कि वह कहते हैं कि अगर आप सपने देखते हैं तो ये सवाल आपके लिए है. उन्होंने पूछा- भारत के संविधान की प्रस्तावना इनमें से किन शब्दों से शुरू होती है? चार अॉपशन देते हुए उन्होंने कहा- A. न्याय, स्वतंत्रता, समानता, B. सत्यमेव जयते, C. हम, भारत के लोग और D. छब्बीस नवंबर, 1949.

इस सवाल का सही जवाब आपको आज रात यानी 19 मई रात 9 बजे तक देना है। अगर आपको इस सवाल का सही जवाब पता है तो आप एसएमएस या सोनी लिव ऐप के जरिए इसका जवाब दे सकते हैं.

केबीसी में भाग लेने के इच्छुक अपने जवाब 509093 पर भेज सकते हैं. जिसमें उन्हें केबीसी लिखने के बाद स्पेस देकर (A,B,C or D) लिखना होगा. इसके अलावा उन्हें स्पेस देकर उम्र, जेंडर M for male, F for female and O for others) भी लिखना होगा. बता दें कि अभी तक केबीसी 12 से जुड़े एनाउंसमेंट से लेकर रजिस्ट्रेशन के लिए पूछे गए सवाल तक के लिए अभिताभ बच्चन ने सारी शूटिंग अपने घर पर ही रहकर की है.


Post a Comment

0 Comments