क्या घर में AC चलाने से फैलता है कोरोना वायरस? यहां जानें कितना सच है ये दावा
अगर आप भी इस बात को लेकर कंफ्यूज़ हैं कि क्या सच में AC से कोरोना वायरस फैलता है या नहीं तो PIB के किए गए फैक्ट चेक से इस दावे को लेकर कुछ जानकारी सामने आई है...
कोरोना वायरस (Coronavirus) से जुड़ी अफवाहों को लेकर बार-बार लोगों को सावधान किया जा रहा है. सोशल मीडिया (social media) से लेकर फॉरवर्डेड मैसेज पर इससे जुड़ी कई फर्जी बातें सामने आती रहती हैं. अब इंटरनेट पर एक और नई अफवाह तेजी से फैल रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि AC (Air conditioners) से कोरोना वायरस फैलता है. वॉट्सऐप (whatsapp) पर भी इसी तरह के मैसेज खूब वायरल हो रहे हैं, तो अगर आप भी इस बात को लेकर कंफ्यूज़ हैं कि क्या सच में AC से कोरोना वायरस फैलता है या नहीं तो आईए जानते हैं इसकी सच्चाई.
PIB के किए गए फैक्ट चेक से इस दावे को लेकर कुछ जानकारी सामने आई है. PIB के ऑफिशियल फैक्ट चेक अकाउंट में लिखा है,
‘दावा: गर्मी में ठंडक के लिए AC इस्तेमाल नहीं इस्तेमाल करना चाहिए. इससे कोरोना वायरस फैलता है.
फैक्ट: ये थोड़ा उलझा हुआ है. Window AC इस्तेमाल करना ठीक है, लेकिन सेंट्रल AC नहीं.’
(ये भी पढ़ें-खुशखबरी! इन ऑफर्स के साथ Flipkart ने शुरू की स्मार्टफोन की सेल, 20 अप्रैल से होगी डिलीवरी)
इसके साथ PIB ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिस सेगमेंट में इस दावे को लेकर सच्चाई बताई गई है. वीडियो में डॉक्टर से पूछे जाने पर बताया गया है, घर में Window AC चलाने में कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन हॉस्पिटल जैसी बड़ी जगहों पर सेंट्रलाइज़्ड AC चलाने से दिक्कत हो सकती है, जहां कोरोना वायरस का एक भी व्यक्ति मौजूद हो.
(ये भी पढ़ें- WhatsApp की सीक्रेट ट्रिक! एक साथ 256 लोगों को भेजें Message, नहीं बनाना पड़ेगा Group)
क्या गर्मी से खत्म हो जाता है कोरोना का खतरा?
इसके अलावा एक और जो दावा किया जा रहा है वह ये कि ज़्यादा गर्मी पड़ने से कोरोना वायरस का असर खत्म हो जाएगा. तो इसपर डॉक्टर ने बताया कि जहां तक बात की जा रही है कि गर्मी से कोरोना वायरस खत्म होने की, तो इसे लेकर फिलहाल कोई स्टडी सामने नहीं आई है.
भारत में रविवार सुबह जारी आंकडों के मुताबिक, कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या अब 507 हो गई है, जबकि 12,969 केस एक्टिव हैं.
PIB के किए गए फैक्ट चेक से इस दावे को लेकर कुछ जानकारी सामने आई है. PIB के ऑफिशियल फैक्ट चेक अकाउंट में लिखा है,
‘दावा: गर्मी में ठंडक के लिए AC इस्तेमाल नहीं इस्तेमाल करना चाहिए. इससे कोरोना वायरस फैलता है.
फैक्ट: ये थोड़ा उलझा हुआ है. Window AC इस्तेमाल करना ठीक है, लेकिन सेंट्रल AC नहीं.’
(ये भी पढ़ें-खुशखबरी! इन ऑफर्स के साथ Flipkart ने शुरू की स्मार्टफोन की सेल, 20 अप्रैल से होगी डिलीवरी)
इसके साथ PIB ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिस सेगमेंट में इस दावे को लेकर सच्चाई बताई गई है. वीडियो में डॉक्टर से पूछे जाने पर बताया गया है, घर में Window AC चलाने में कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन हॉस्पिटल जैसी बड़ी जगहों पर सेंट्रलाइज़्ड AC चलाने से दिक्कत हो सकती है, जहां कोरोना वायरस का एक भी व्यक्ति मौजूद हो.
(ये भी पढ़ें- WhatsApp की सीक्रेट ट्रिक! एक साथ 256 लोगों को भेजें Message, नहीं बनाना पड़ेगा Group)
क्या गर्मी से खत्म हो जाता है कोरोना का खतरा?
इसके अलावा एक और जो दावा किया जा रहा है वह ये कि ज़्यादा गर्मी पड़ने से कोरोना वायरस का असर खत्म हो जाएगा. तो इसपर डॉक्टर ने बताया कि जहां तक बात की जा रही है कि गर्मी से कोरोना वायरस खत्म होने की, तो इसे लेकर फिलहाल कोई स्टडी सामने नहीं आई है.
भारत में रविवार सुबह जारी आंकडों के मुताबिक, कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या अब 507 हो गई है, जबकि 12,969 केस एक्टिव हैं.
0 Comments