The Humma Song पर लड़के-लड़की ने किया ऐसा धमाकेदार डांस, Youtube पर मच गया बवाल
फिल्म 'ओके जानू' (Ok Janau) का 'द हम्मा सॉन्ग' (The Humma Song) पर एक कपल का डांस वीडियो यूट्यूब पर काफी धमाल मचा रहा है.

मुंबई. मणि रत्नम की फिल्म बॉम्बे 1995 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में साउथ एक्टर अरविंद स्वामी, एक्ट्रेस मनीषा कोइराला, सोनाली बेंद्रे समेत कई चर्चित कलाकार थे. फिल्म ने उस दौर में काफी सुर्खियां बटोरी थी. नब्बे के दशक में इस फिल्म के हम्मा हम्मा (Hamma Hamma) गानें ने खूब धमाल मचाया था. आलम यह था कि लगभग हर पार्टी में डांस करने के लिए यह गाना लोगों की पहली पसंद बन गया था. इस गाने की पॉपुलेरिटी को देखते हुए ही साल 2017 में आई फिल्म 'ओके जानू' में इसी गाने को रीक्रिएट किया गया, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया. फिल्म 'ओके जानू' (Ok Janau) के 'द हम्मा सॉन्ग' (The Humma Song) पर एक कपल का डांस वीडियो यूट्यूब पर काफी धमाल मचा रहा है.
ओके जानू में 'द हम्मा' गाने ने एक बार फिर से लोगों को झूमने का मौका दिया. आज भी यह गाना उतना ही हिट है जितना पहले था. लोग इसके लिए इतने दीवाने है कि अक्सर इसके स्टेप्स कॉपी करके खुद के वीडियो सोशल मीडिया में अपलोड करते हैं. अब एक बार फिर से इस फिल्म का द हम्मा सॉंग का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) में काफी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक जोड़ी इस गाने पर परफॉर्म कर रही है.
यूट्यूब पर The BOM Squad चैनल द्वारा पोस्ट किए गए इस गाने को अब तक 48 लाख से ज्यादा बार लोग देख चुके हैं. लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और साथ ही इनके डांस की भी तारीफ कर रहे हैं. ऐसा नहीं है कि चैनल की तरफ से पहली बार कोई गाना अपलोड किया गया है. इसमें कई डांसिंग कलाकार है जिनके वीडियोज पहले भी सोशल मीडिया मे खूब वयारल हुए हैं.
ओके जानू में 'द हम्मा' गाने ने एक बार फिर से लोगों को झूमने का मौका दिया. आज भी यह गाना उतना ही हिट है जितना पहले था. लोग इसके लिए इतने दीवाने है कि अक्सर इसके स्टेप्स कॉपी करके खुद के वीडियो सोशल मीडिया में अपलोड करते हैं. अब एक बार फिर से इस फिल्म का द हम्मा सॉंग का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) में काफी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक जोड़ी इस गाने पर परफॉर्म कर रही है.
यूट्यूब पर The BOM Squad चैनल द्वारा पोस्ट किए गए इस गाने को अब तक 48 लाख से ज्यादा बार लोग देख चुके हैं. लोग इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं और साथ ही इनके डांस की भी तारीफ कर रहे हैं. ऐसा नहीं है कि चैनल की तरफ से पहली बार कोई गाना अपलोड किया गया है. इसमें कई डांसिंग कलाकार है जिनके वीडियोज पहले भी सोशल मीडिया मे खूब वयारल हुए हैं.

0 Comments