9 हज़ार से कम कीमत में लॉन्च हुआ Moto G8 Power lite, दो दिन चलेगी बैटरी

9 हज़ार से कम कीमत में लॉन्च हुआ Moto G8 Power lite, दो दिन चलेगी बैटरी

इस फोन की सबसे खास बात सस्ती कीमत में 3 कैमरा और 5000mAh की बैटरी है.. जानें कब है पहली सेल.

9 हज़ार से कम कीमत में लॉन्च हुआ Moto G8 Power lite, दो दिन चलेगी बैटरी

मोटारोला (Motorola) ने आखिरकार अपना बेहद सस्ता स्मार्टफोन Moto G8 Power lite लॉन्च कर दिया है.  इस फोन की सबसे खास बात सस्ती कीमत में 3 कैमरा और 5000mAh की बैटरी है. कंपनी ने इसे 8,999 रुपये में पेश किया है, जिसकी पहली सेल 29 मई को रखी गई है. आईए जानते हैं इस फोन के बाकी फीचर्स के बारे में... इस फोन में 6.5 इंच की एचडी प्लस आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजोलूशन 720x1600 पिक्सल है.

फोन में मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर मौजूद है. मोटोरोला के इस फोन में एंड्रॉयड पाई 9.0 आधारित स्टॉक एंड्रॉयड दिया गया है. मोटोरोला ने इस फोन को आर्कटिक ब्लू और रॉयल ब्लू कलर वेरियंट में उपलब्ध कराया है.


जानकारी के लिए बता दें कि फोन को सिर्फ एक ही स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है. मोटोरोला के इस नए फोन में 4 जीबी रैम और 64 जीबी की स्टोरेज दी गई है, जिसे मेमोरी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा. सिक्योरिटी के लिए फोन के पीछे फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है.



सस्ते फोन में ट्रिपल कैमरा
कैमरे की बात करें तो कम कीमत होने के बावजूग इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है. इसका प्राइमेरी कैमरा 16 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.0 है. दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का है, जो मैक्रो लेंस के साथ आता है और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है. सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.



पावर के लिए इस फोन में 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो 10 कि वॉट की फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि ये सिंगल चार्ज पर 2 दिन आराम से चल जाएगी.


कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, ब्लूटूथ वी4.2, वाई-फाई, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी और 3.5एमएम का हेडफोन जैक है. Moto G8 Power Lite को भारतीय बाजार में 8,999 रुपये में लॉन्च किया गया है, जो कि इसके 4 जीबी रैम+64 जीबी स्टोरेज की है. फोन की बिक्री 29 मई को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर होगी.

Post a Comment

0 Comments