आमिर खान की ये एक्ट्रेस अब संभाल रही हैं करोड़ों का बिजनेस, चुपचाप रचाया था ब्याह
आयशा जुल्का (Ayesha Jhulka) ने अक्षय कुमार, आमिर खान, सलमान खान, अजय देवगन, गोविंदा आदि कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया. उन्होंने अपने करियर में 50 से ज्यादा फिल्में की हैं.

मुंबई. लाइम लाइट में एक बार आकर कौन वापस इस चकाचौंध से दूर जाना चाहता है. बॉलीवुड (Bollywood) में वैसे ऐसे बहुत से कलाकार है, जो फिल्मों से दूर हैं, लेकिन वो किसी न किसी तरह से खबरों में बने रहते हैं. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और आमिर खान (Aamir Khan) के साथ काम कर चुकी एक एक्ट्रेस ऐसी ही हैं, जो करियर में कई हिट फिल्म देने के बाद अचानक से कैमरे की इस दुनिया से गायब हो गईं. बात कर रहे हैं, 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस आयशा (Ayesha Jhulka) जुल्का की, जिन्होंने किसी जमाने में युवाओं के दिलों पर राज करती थीं, लेकिन हजारोंं दिलों को तोड़ रातों-रात उन्होंने शादी कर ली.
1983 में शुरू कुया था फिल्मी करियर
आयशा जुल्का (Ayesha Jhulka) ने फिल्मी करियर की शुरुआत 1983 में फिल्म 'कैसे-कैसे लोग' से की थी. इस फिल्म से उन्हें बॉलीवुड में पहचान दी थी. आयशा ने साल 1991 में अपनी सबसे पहली हिट मूवी दी थी. एक-एक बाद हिट देती गईं और डायरेक्टर्स की पहली पसंद बनती गईं. साल 1992 में फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' में उन्होंने आमिर खान के साथ किया. इस फिल्म ने उनके करियर को शिखर पर पहुंचा दिया था. इसी साल उनकी फिल्म 'खिलाड़ी' आई फिल्म सुपर हिट साबित हुई.
सुपरस्टार्स के साथ किया काम
आयशा जुल्का ने अक्षय कुमार, आमिर खान, सलमान खान, अजय देवगन, गोविंदा आदि कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया. उन्होंने अपने करियर में 52 फिल्में की, जिनमें से कई सुपरहिट हुईं. उन्होंने न केवल बॉलीवुड बल्कि उड़िया, कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है.
गुपचुप रचाई थी शादी
साल 2006 तक लगातार काम करने के बाद वो अचानक इंडस्ट्री से गायब हो गईं. साल 2003 में उन्होंने बिजनेसमैन समीर वाशी गुपचुप शादी रचाई और शादी के कुछ समय के बाद फिल्मी दुनिया को छोड़ पति के साथ मिलकर बिजनेस संभालने लगीं.
करोड़ों की हैं मालकिन
आज आयशा करोड़ों की प्रॉपर्टी की मालकिन है. इन दिनों वे एक बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी संभाल रही हैं, जिसका नाम सैमरॉक डेवलेपर्स है, ये उन्होंने अपने पति समीर वाशी के साथ मिलकर शुरू की थी. इस कंपनी के अलावा आयशा का स्पा बिजनेस भी है, जिसका नाम अनंता है. साथ ही उनका Additions नाम से क्लोदिंग ब्रांड भी है. ये काफी पॉपुलर है. वो एक बेहतरीन डिजाइनर भी हैं. इन सबके अलावा आयशा का गोवा में एक बुटीक रिजार्ट है.
अब कई हिट फिल्म देने वाली आयशा लाइम लाइट से दूर बिजनेसवुमेन बन जिंदगी जी रही हैं. वो अब अपनी इस जिंदगी में काफी खुश हैं.
1983 में शुरू कुया था फिल्मी करियर
आयशा जुल्का (Ayesha Jhulka) ने फिल्मी करियर की शुरुआत 1983 में फिल्म 'कैसे-कैसे लोग' से की थी. इस फिल्म से उन्हें बॉलीवुड में पहचान दी थी. आयशा ने साल 1991 में अपनी सबसे पहली हिट मूवी दी थी. एक-एक बाद हिट देती गईं और डायरेक्टर्स की पहली पसंद बनती गईं. साल 1992 में फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' में उन्होंने आमिर खान के साथ किया. इस फिल्म ने उनके करियर को शिखर पर पहुंचा दिया था. इसी साल उनकी फिल्म 'खिलाड़ी' आई फिल्म सुपर हिट साबित हुई.
सुपरस्टार्स के साथ किया काम
आयशा जुल्का ने अक्षय कुमार, आमिर खान, सलमान खान, अजय देवगन, गोविंदा आदि कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया. उन्होंने अपने करियर में 52 फिल्में की, जिनमें से कई सुपरहिट हुईं. उन्होंने न केवल बॉलीवुड बल्कि उड़िया, कन्नड़ और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया है.
गुपचुप रचाई थी शादी
साल 2006 तक लगातार काम करने के बाद वो अचानक इंडस्ट्री से गायब हो गईं. साल 2003 में उन्होंने बिजनेसमैन समीर वाशी गुपचुप शादी रचाई और शादी के कुछ समय के बाद फिल्मी दुनिया को छोड़ पति के साथ मिलकर बिजनेस संभालने लगीं.
करोड़ों की हैं मालकिन
आज आयशा करोड़ों की प्रॉपर्टी की मालकिन है. इन दिनों वे एक बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी संभाल रही हैं, जिसका नाम सैमरॉक डेवलेपर्स है, ये उन्होंने अपने पति समीर वाशी के साथ मिलकर शुरू की थी. इस कंपनी के अलावा आयशा का स्पा बिजनेस भी है, जिसका नाम अनंता है. साथ ही उनका Additions नाम से क्लोदिंग ब्रांड भी है. ये काफी पॉपुलर है. वो एक बेहतरीन डिजाइनर भी हैं. इन सबके अलावा आयशा का गोवा में एक बुटीक रिजार्ट है.
अब कई हिट फिल्म देने वाली आयशा लाइम लाइट से दूर बिजनेसवुमेन बन जिंदगी जी रही हैं. वो अब अपनी इस जिंदगी में काफी खुश हैं.
0 Comments