जब शादी के वक्त दुल्हन को देख रो पड़े थे अनिल कपूर, शेयर की दिलचस्प यादें
शादी की 36वीं सालगिरह के मौके पर अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने इंस्टाग्राम पर खास पोस्ट किया है और अपनी शादी की दिलचस्प यादें फैंस के साथ शेयर की हैं.

मुंबई. शादी (Marriage) का दिन सभी के लिए खास होता है. हर शख्स अपनी शादी की यादों को संजो कर रखता हैं. लॉकडाउन (Lockdown) में भले इन खास मौके पर पार्टी और मौज मस्ती नहीं हो सकी हो, लेकिन सोशल मीडिया ( Social Media) के जरिए खूबसूरत यादोंं को बांटा जरूर जा सकता है. कुछ ऐसा ही बॉलीवुड (Bollywood) एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने किया. 19 अप्रैल को अनिल कपूर ने अपनी शादी की 36वीं सालगिरह (36th anniversary Anil and Sunita Kapoor) मनाई. इस खास मौके पर उन्होंने फिर उस पल को याद किया जब उन्होंने पत्नी सुनीता के साथ सात फेरे लिए थे.
बॉलीवुड के सुपरस्टार अनिल कपूर (Anil Kapoor) और उनकी पत्नी सुनीता (Sunita Kapoor) की शादी साल 1984 में हुई थी. शादी की 36वीं सालगिरह के मौके पर अनिल कपूर ने इंस्टाग्राम पर खास पोस्ट किया है और अपनी शादी की दिलचस्प यादें फैंस के साथ शेयर की हैं.
अनिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'कैसे 19 मई मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा दिन बन गया. मैंने सुनीता को प्रपोज किया और उनसे पत्नी बनने के लिए पूछा. हमारी शादी बहुत टली क्योंकि मैं चाहता था कि उसकी अच्छी तरह केयर कर सकूं जैसा वो डिसर्व करती है. कम से कम मैं चाहता था कि उसके लिए एक घर खरीद सकूं और एक कुक रख सकूं. कई दिक्कतों के बाद 19 मई को हमने शादी की. मुझे आज भी याद है जब मैं उनके घर में गया और दुल्हन को देखा तो वो हंस रही थीं. मेरी आंखों में आंसू आ गए. खुशी और नर्वसनेस के आंसू. हमारी शादी एक दिन की तैयारी में हुई थी. हमारी शादी बड़ी नहीं थी न हम हनीमून पर गए थे जिसके लिए आज भी वो मुझे चिढ़ाती हैं मगर ये मेरी जिंदगी की सबसे बेस्ट चीज थी'.
उन्होंने आगे लिखा- 'अनिल ने आगे बताया, कई लोगों ने भविष्यवाणी की दी कि जल्दी शादी करना मेरे करियर के लिए खराब होगा, मगर मैं बस अपनी जिंदगी का एक भी दिन तुम्हारे बिना रहकर बर्बाद नहीं करना चाहता था. और चाहता था वो मेरे साथ रहे. हमारे लिए कभी भी ये करियर या प्यार नहीं था, हमारे लिए ये प्यार और करियर था'.
शादी से पहले अनिल कपूर- सुनीता ने एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट किया और फिर शादी करने का फैसला किया. दोनों की लव स्टोरी भी बेहद फिल्मी है. साल 1980 में दोनोंं अपनी पहली डेट पर गए. उसी समय दोनों के मन में एक-दूसरे के लिए प्यार जाग गया. ये उस दौर की बात है, जब अनिल इंडस्ट्री में अच्छे से पैर नहीं जमा पाए थे और सुनीता एक सफल मॉडल बन चुकी थीं.
एक खूबसूरत घर बनाने के लिए सुनीता ने शादी के बाद न सिर्फ अपना करियर छोड़ दिया बल्कि बहुत सारे बलिदान दिए. अनिल कपूर ने एक बातचीत के दौरान बताया था कि कैसे उनकी पत्नी उन्हें प्रोत्साहित करती हैं. अनिल ने कहा था वो परफेक्ट मां, परफेक्ट पत्नी हैं और यही कारण हैं कि मैं रोज सुबह प्रोत्साहित होता हैं. आपको पता है क्यों? जब मैं उससे पूछता हूं, अरे, कल ही तो मैंने तुम्हें कुछ रुपये दिए थे, तो वो कहती हैस वो सब खत्म हो गए.
बॉलीवुड के सुपरस्टार अनिल कपूर (Anil Kapoor) और उनकी पत्नी सुनीता (Sunita Kapoor) की शादी साल 1984 में हुई थी. शादी की 36वीं सालगिरह के मौके पर अनिल कपूर ने इंस्टाग्राम पर खास पोस्ट किया है और अपनी शादी की दिलचस्प यादें फैंस के साथ शेयर की हैं.
अनिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, 'कैसे 19 मई मेरी जिंदगी का सबसे अच्छा दिन बन गया. मैंने सुनीता को प्रपोज किया और उनसे पत्नी बनने के लिए पूछा. हमारी शादी बहुत टली क्योंकि मैं चाहता था कि उसकी अच्छी तरह केयर कर सकूं जैसा वो डिसर्व करती है. कम से कम मैं चाहता था कि उसके लिए एक घर खरीद सकूं और एक कुक रख सकूं. कई दिक्कतों के बाद 19 मई को हमने शादी की. मुझे आज भी याद है जब मैं उनके घर में गया और दुल्हन को देखा तो वो हंस रही थीं. मेरी आंखों में आंसू आ गए. खुशी और नर्वसनेस के आंसू. हमारी शादी एक दिन की तैयारी में हुई थी. हमारी शादी बड़ी नहीं थी न हम हनीमून पर गए थे जिसके लिए आज भी वो मुझे चिढ़ाती हैं मगर ये मेरी जिंदगी की सबसे बेस्ट चीज थी'.
उन्होंने आगे लिखा- 'अनिल ने आगे बताया, कई लोगों ने भविष्यवाणी की दी कि जल्दी शादी करना मेरे करियर के लिए खराब होगा, मगर मैं बस अपनी जिंदगी का एक भी दिन तुम्हारे बिना रहकर बर्बाद नहीं करना चाहता था. और चाहता था वो मेरे साथ रहे. हमारे लिए कभी भी ये करियर या प्यार नहीं था, हमारे लिए ये प्यार और करियर था'.
शादी से पहले अनिल कपूर- सुनीता ने एक-दूसरे को लंबे समय तक डेट किया और फिर शादी करने का फैसला किया. दोनों की लव स्टोरी भी बेहद फिल्मी है. साल 1980 में दोनोंं अपनी पहली डेट पर गए. उसी समय दोनों के मन में एक-दूसरे के लिए प्यार जाग गया. ये उस दौर की बात है, जब अनिल इंडस्ट्री में अच्छे से पैर नहीं जमा पाए थे और सुनीता एक सफल मॉडल बन चुकी थीं.
एक खूबसूरत घर बनाने के लिए सुनीता ने शादी के बाद न सिर्फ अपना करियर छोड़ दिया बल्कि बहुत सारे बलिदान दिए. अनिल कपूर ने एक बातचीत के दौरान बताया था कि कैसे उनकी पत्नी उन्हें प्रोत्साहित करती हैं. अनिल ने कहा था वो परफेक्ट मां, परफेक्ट पत्नी हैं और यही कारण हैं कि मैं रोज सुबह प्रोत्साहित होता हैं. आपको पता है क्यों? जब मैं उससे पूछता हूं, अरे, कल ही तो मैंने तुम्हें कुछ रुपये दिए थे, तो वो कहती हैस वो सब खत्म हो गए.
0 Comments