बिटिया को विदा करते वक्त फूट-फूट कर रोए थे धर्मेंद्र, ईशा देओल ने शेयर किया शादी का इमोशनल वीडियो

बिटिया को विदा करते वक्त फूट-फूट कर रोए थे धर्मेंद्र, ईशा देओल ने शेयर किया शादी का इमोशनल वीडियो

अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) की बेटी ईशा देओल (Esha Deol) ने अपनी विदाई (Vidaai Ceremony) का बेहद इमोशनल वीडियो शेयर किया है.

मुंबई. इन दिनों बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े सभी सेलेब्रिटीज सोशल मीडिया पर जबरदस्त एक्टिव हैं. सभी आए दिन अपने फॉलोअर्स के साथ दिलचस्प पोस्ट के साथ-साथ कई बार निजी जिंदगी की झलक शेयर करते दिखाई दे जाते हैं. हाल ही में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र (Dharmendra) की बेटी ईशा देओल (Esha Deol) भी कुछ ऐसे ही कारणों से चर्चा में आ गई हैं. ईशा देओल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी विदाई सेरेमनी (Vidaai Ceremony) का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में उनके पिता धर्मेंद्र बेहद इमोशनल नजर आ रहे हैं. वो वीडियो में फूट-फूट कर रोते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में उनकी मां हेमा मालिनी (Hema Malini) खुद को मजबूत बनाए नजर आ रही हैं.

दरअसल, हाल ही में ईशा देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया. पोस्ट में वो वीडियो बनाने के लिए @badalrajacompany को धन्यवाद देते हुए अपने इमोशनल पलों को याद करती दिखाई दे रही हैं. ईशा देओल ने बताया कि इस वीडियो को देखकर वो आज भी रो देती हैं. उन्होंने बताया कि इस वीडियो में पापा धर्मेंद्र और मां हेमा मालिनी के साथ-साथ परिवार के कई ऐसे सदस्य मौजूद हैं, जो उनके बेहद करीब हैं. ऐसे में उन्हें विदाई के दौरान रोना आ गया.



वहीं इस वीडियो में ईशा जैसे ही अपने पापा के गले लगती हैं खुद को संभाले खड़े धर्मेंद्र इमोशनल हो जाते हैं. वो फूट-फूट कर रो पड़ते हैं. वहीं दूसरी तरफ उनकी मां हेमा मालिनी इमोशनल जरूर हैं लेकिन चेहरे पर स्माइल लिए सब कुछ संभाले दिखाई दे रही हैं. ईशा अपनी मां के गले लगती हैं को हेमा उन्हें मुस्कुराते हुए आशीर्वाद देती हैं. वाकई ये वीडियो बेहद इमोशनल है.

बात करें धर्मेंद्र की तो वे इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. वो अपने फॉलोअर्स को कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने के लिए जागरूक करते दिख रहे हैं और इसके साथ ही अपनी खेती के बारे में भी बताते रहते हैं. बीते दिनों बॉबी देओल ने बताया था कि धर्मेंद्र अपने फार्म हाउस में हैं और वहां ऑर्गेनिक खेती को काफी इंजॉय कर रहे हैं.

Post a Comment

0 Comments