दूसरी औरत से करना चाहता था शादी, सांप छोड़कर पत्नी की कर दी हत्या, हुआ गिरफ्तार

दूसरी औरत से करना चाहता था शादी, सांप छोड़कर पत्नी की कर दी हत्या, हुआ गिरफ्तार

ये मामला 6 मई का है. पुलिस ने बताया कि उथरा (27) घटना के वक्त अपने मायके में थी. उसके पति ने हत्या की साजिश काफी पहले रच ली थी, इसी के तहत वो अपने दोस्त से सांप खरीद लाया.

दूसरी औरत से करना चाहता था शादी, सांप छोड़कर पत्नी की कर दी हत्या, हुआ गिरफ्तार

कोल्लम. केरल के कोलम जिले में सांप कांटने से एक महिला की मौत हो गई. बाद में क्राइम ब्रांच ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि महिला के पति ने एक सोची-समझी साजिश के तहत इसे अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपी सूरज को गिरफ्तार कर लिया है. क्राइम ब्रांच ने कहा कि जिस सांप ने महिला को काटा था, उसे उसके पति ने अपने दोस्त से खरीदा था.

रिपोर्ट के मुताबिक, ये मामला 6 मई का है. पुलिस ने बताया कि उथरा (27) घटना के वक्त अपने मायके में थी. उसके पति ने हत्या की साजिश काफी पहले रच ली थी, इसी के तहत वो अपने दोस्त से सांप खरीद लाया. सांप को उसने एक बैग में छिपा रखा था. मायके आते ही उसने सांप को पत्नी के ऊपर फेंक दिया. सांप ने उसकी पत्नी को दो बार डसा और इससे उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने बताया कि उथरा के साथ इससे पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी थी. जब वह अपने पति के घर पर थी, तब भी उसे एक नाग ने डस लिया था। महिला के माता-पिता को मामला कुछ संदिग्ध लगा, जिसके बाद उन्होंने थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी. इसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की.

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि महिला की हत्या का जिम्मेदार उसका पति है. उसने ही नाग अपने दोस्त सुरेश से खरीदा था और इसकी मदद से उसने उथरा को मारने की कोशिश की थी. हालांकि, इस दौरान वह बच गई थी. इसके बाद उसने यूट्यूब पर सांप को हैंडल करने का तरीका सीखना शुरू कर दिया और आखिरकार उसने उथरा की जान ले ली.



पुलिस पूछताछ में आरोपी सूरज ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. उसने बताया कि वह किसी और लड़की से शादी करना चाहता था. उथरा से छुटकारा पाने के लिए उसने इस घटना को अंजाम दिया.

Post a Comment

0 Comments