पीटरसन ने कोहली को ट्रोल करने की कोशिश की, मिला ऐसा जवाब की बोलती हो गई बंद

पीटरसन ने कोहली को ट्रोल करने की कोशिश की, मिला ऐसा जवाब की बोलती हो गई बंद

केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) और विराट कोहली (Virat Kohli) दोनों काफी अच्छे दोस्त भी हैं

पीटरसन ने कोहली को ट्रोल करने की कोशिश की, मिला ऐसा जवाब की बोलती हो गई बंद

नई दिल्ली. भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) सिर्फ अपने खेल को लेकर ही नहीं बल्कि स्टाइल को लेकर भी फैंस की पहली पसंद है. कोहली की दाढ़ी उनकी पहचान है. हाल ही में सोशल मीडिया पर कोहली (Virat Kohli) ने अपनी पुरानी तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में सिर पर चश्में लगाए धूप में बैठे नजर आ रहे हैं. कोहली की यह तस्वीर फैंस को काफी पसंद आई और उन्होंने जमकर तारीफ की. हालांकि इंग्लैंड के पूर्व स्टार बल्लेबाज केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने भारतीय कप्तान को ट्रोल करने की कोशिश की और कमेंट करके कोहली से दाढ़ी कटाने को कहा. इसके बाद कोहली ने जो जवाब दिया वह सुनकर पीटरसन की बोलती बंद हो गई.

कोहली ने पीटरसन की बोलती की बंदकोहली ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें उनकी दाढ़ी थोड़ी बढ़ी हुई नजर आ रही है. पीटरसन ने कमेंट करते हुए लिखा, 'अपनी दाढ़ी हटा लो'. कोहली फौरन उनकी सलाह पर जवाब देते हए कमेंट किया, 'आपके टिकटॉक वीडियो से बेहतर है.' दरअसल पीटरसन इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वह अब तक कई फनी टिकटॉक वीडियो शेयर कर चुके हैं जो काफी वायरल हुए थे.पीटरसन और विराट दोनों काफी अच्छे दोस्त भी हैं. दोनों इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में एक ही फ्रेंचाइजी टीम (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर) के लिए भी खेल चुके हैं.





विराट कोहली पर पीटरसन ने दिया बड़ा बयानइंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन का मानना है कि सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने से पहले विराट के करियर में ये बड़ी अड़चन आ सकती है. पीटरसन ने कहा कि सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने से पहले विराट को ये देखना होगा कि वो और कितना लंबा क्रिकेट खेलते हैं. केविन ने कहा कि, इसमें कोई दो राय नहीं कि पहले के मुकाबले फिलहाल क्रिकेट ज्यादा खेला जा रहा है. जिसमें टेस्ट, वनडे, टी20 और आईपीएल मौजूद है. ऐसे में विराट अगर लगातार क्रिकेट खेलते हैं तो ये सबकुछ मुमकिन है लेकिन उन्हें ये भी समझना होगा कि ज्यादा क्रिकेट उनके करियर के बीच अड़चन बनकर सामने आ सकता है.

Post a Comment

0 Comments