शख्स ने कहा- सोनू सूद भाई ठेके पर पहुंचा दो, एक्टर ने दिया करारा जवाब

शख्स ने कहा- सोनू सूद भाई ठेके पर पहुंचा दो, एक्टर ने दिया करारा जवाब

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) इन‌ दिनों मुंबई व आसपास की जगहों पर फंसे हुए लोगों को उनके घर पहुंचाने में मदद कर रहे हैं.

शख्स ने कहा- सोनू सूद भाई ठेके पर पहुंचा दो, एक्टर ने दिया करारा जवाब

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) बहुत से फंसे हुए मजदूरों और लोगों के लिए मसीहा बनकर उभरे हैं. लॉकडाउन में थोड़ी सी ढील मिलते ही सोनू सूद मुंबई और आसपास के इलाकों में फंसे हुए लोगों को एक ट्वीट या मैसेज पर उनके घर पहुंचा रहे हैं. उनके काम के चलते महाराष्ट्र के मंत्री समेत केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी उनकी तारीफ कर चुकी हैं.

ऐसे में सोनू सूद को लेकर ट्व‌िटर पर जमकर ट्वीट कर कि‌ए जा रहे हैं. दरअसल, उत्तर प्रदेश और बिहार के कई लोग अब मुंबई में अपना जीवन यापन करने में खुद को असमर्थ पा रहे हैं. करीबन दो महीने से लगातार ठप पड़े कामकाज ने उनको तोड़कर रख दिया है. ऐसे में अपने घर लौटने के लिए तरस रहे लोगों को अगर कोई इंसान वो जहां फंसे हैं वहां से लेकर सीधे उनके निवास तक अपने साधन से छोड़ दे तो लोग निश्चित तौर पर ऐसे इंसान की तारीफ करेंगे ही.

सोनू ने रेंट पर ले रखी है कई बसेंसबसे अहम बात ये है कि सोनू किसी भी शख्स को उसके घर भेजने के लिए उसकी जांच पड़ताल और किसी तरह का फेवर नहीं मांग रहे हैं. सोनू सीधे तौर पर लोगों से उनकी डिटेल्स पूछ रहे हैं और उन्हें उनके घर तक पहुंचा रहे हैं. इसके लिए उन्‍होंने कई बसें रेंट पर ले रखी हैं जो रोज मुंबई से यूपी और बिहार समेत कुछ अन्य जगहों का चक्कर लगा रही हैं.



ऐसे कई सारे ट्वीट सोनू सूद की वॉल पर नजर रहे हैं. उनमें ही एक ट्वीट ऐसा भी है जिसको पढ़कर आपकी हंसी छूट जाएगी. दरअसल, एक शख्‍स ने सोनू के सामने मजेदार मांग रख दी है. बुल्ला भाई के नाम से एक ट्विटर हैंडल से सोनू को टैग करते हुए कहा गया- "सोनू भाई मैं अपने घर में फंंसा हुआ हूं. मुझे ठेके तक पहुंचा दो." सोनू सूद के सामने आई अब तक की मांगों में से ये सबसे अलहदा मांग थी. लेकिन सोनू ने भी इसका क्या खूब जवाब दिया. सोनू ने लिखा- "भाई मैं ठेके से घर तक तो पहुंचा सकता हूं. ज़रूरत पड़े तो बोल देना."





बता दें कि कुछ समय पहले तक ट्विटर व दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ठेके खुलवाने की मांगों से पटे रहते थे. लॉकडाउन में परेशान लोगों में शराब की चाह रहने वाले भी प्रमुख रूप से शामिल रहे. अब सभी सरकारों में ठेके तो खोल दिए लेकिन सोनू सूद के सामने मांग रखने वाले शख्स ने बड़ी चतुराई दिखाई. हालांकि सोनू का जवाब पढ़कर उसे ये तो पता चल गया कि सोनू उसे ठेके तक कतई नहीं पहुंचाने वाले.

यहां देखें सोनू को आ रहे कुछ अन्य ट्वीट























उल्लेखनीय है कि सोनू सूद बॉलीवुड फिल्मों में हीरो और विलेन दोनों ही किरदार निभा चुके हैं. उन्होंने दोनों में सराहना बटोरी है. साथ ही वो साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में भी काम कर चुके हैं.

Post a Comment

0 Comments