अक्षय कुमार ने शुरू किया ‘बेल बॉटम’ पर काम, निखिल आडवाणी ऑनलाइन दे रहे हैं डायरेक्शन
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) बॉलीवुड के पहले अभिनेता हैं जो लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान ही शूटिंग शुरू कर चुके हैं.

मुम्बई. फिल्मकार निखिल आडवाणी (Nikhil Advani) ने अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को फिल्म ‘बेल बॉटम’ की पटकथा ऑनलाइन सुनायी. फिल्म के निर्माता आडवाणी ने ‘जूम एप’ पर सुबह छह बजे एक वीडियो कॉन्फ्रेंस में अक्षय को पटकथा सुनायी. आडवाणी ने ट्वीट किया, ‘‘ लॉकडाउन में अक्षय कुमार के लिए कुछ नहीं बदला, सुबह छह बजे उन्हें ‘बेल बॉटम’ की पटकथा सुनायी.’’
निर्देशक रंजीत तिवारी, लेखक असीम अरोड़ा, निर्माता जैकी और वाशु भगनानी भी इस बैठक में शामिल हुए. फिल्म के 22 जनवरी 2021 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने की संभावना है. गौरतलब है कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण फिल्म निर्माण से जुड़े सभी गतिविधियां भी फिलहाल बंद हैं.
इससे पहले अक्षय कुमार और फिल्मकार आर बाल्की ने सोमवार को कमालिस्तान स्टूडियो में ‘लॉकडाउन के बाद की जिम्मेदारियां’ विषय पर एक विज्ञापन अभियान के लिए जरूरी सावधानियां बरतते हुए शूटिंग की. बाल्की ने कहा कि यह विज्ञापन स्वास्थ्य मंत्रालय के लिए है और टीम ने मास्क पहनने तथा कम से कम लोगों के साथ काम करने समेत सभी जरूरी सावधानियां बरती.
निर्देशक रंजीत तिवारी, लेखक असीम अरोड़ा, निर्माता जैकी और वाशु भगनानी भी इस बैठक में शामिल हुए. फिल्म के 22 जनवरी 2021 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने की संभावना है. गौरतलब है कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण फिल्म निर्माण से जुड़े सभी गतिविधियां भी फिलहाल बंद हैं.
इससे पहले अक्षय कुमार और फिल्मकार आर बाल्की ने सोमवार को कमालिस्तान स्टूडियो में ‘लॉकडाउन के बाद की जिम्मेदारियां’ विषय पर एक विज्ञापन अभियान के लिए जरूरी सावधानियां बरतते हुए शूटिंग की. बाल्की ने कहा कि यह विज्ञापन स्वास्थ्य मंत्रालय के लिए है और टीम ने मास्क पहनने तथा कम से कम लोगों के साथ काम करने समेत सभी जरूरी सावधानियां बरती.
उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘यह हम सभी के लिए लॉकडाउन के बाद की जिम्मेदारियों के बारे में स्वास्थ्य मंत्रालय का विज्ञापन था जिसमें अक्षय कुमार हैं. हमें काम पर लौटना होगा, लेकिन अपनी तथा दूसरों की सुरक्षा का ख्याल रखना होगा. शूटिंग में हमने यही किया.’’
बाल्की ने कहा, ‘‘बहुत कम लोग थे और बहुत सख्त प्रोटोकॉल थे.’’ अक्षय के साथ फिल्म ‘पैडमैन’ और ‘मिशन मंगल’ जैसी फिल्में कर चुके बाल्की ने कहा कि यूनिट के सदस्यों को लगता था कि सभी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए शूटिंग आसानी से की जा सकती है. कोरोना वायरस के कारण मार्च महीने के मध्य से फिल्मों और अन्य कार्यक्रमों के लिए शूटिंग निलंबित है.
0 Comments