लॉकडाउन में बढ़े घरेलू हिंसा के मामले, 'रामायण' की 'सीता' ने वीडियो शेयर कर की ये रिक्वेस्ट
'रामायण' की 'सीता' यानी दीपिका चिखलिया (Deepika Chikhalia) ने घरेलू हिंसा (Domestic Violence) पर एक भावुक वीडियो शेयर किया है.

मुंबई : देश को कोरोना वायरस के संकट से बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लॉकडाउन की घोषणा की थी. जो अब भी जारी है. 18 मई से लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू होने जा रहा है. इस बीच देशभर में घरेलू हिंसा (Domestic Violence) के चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. इन आंकड़ों के मुताबिक, लॉकडाउन के बीच देश में करीब 95 फीसदी घरेलू हिंसा के मामलों में वृद्धि हुई है. राष्ट्रीय महिला आयोग ने लॉकडाउन के पहले और इसके बाद अलग-अलग शहरों से मिली शिकायतों के आधार पर यह दावा किया. इस रिपोर्ट के बाद बॉलीवुड के कई स्टार्स ने घरेलू हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने के लिए महिलाओं को प्रेरित किया और अब 'रामायण' की 'सीता' यानी दीपिका चिखलिया (Deepika Chikhalia) ने भी इस पर एक भावुक वीडियो शेयर किया है.
दीपिका चिखलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह कह रही हैं, 'आज मैं आपसे एक बात कहने जा रही हूं. यह कोई पेड प्रमोशन या एनजीओ द्वारा कोई बात नहीं है. बल्कि मैं अपने दिल से एक बात आपसे शेयर करना चाहती हूं. यह बात है घरेलू हिंसा की. जब से देश में लॉकडाउन जारी हुआ है, बहुत से ऐसे आंकड़े सामने आए हैं, जिसमें कहा गया कि इस बीच घरेलू हिंसा के बहुत से मामले सामने आए हैं.'
उन्होंने आगे कहा, 'अगर आपके इर्द-गिर्द कोई भी ऐसी महिला मिले जो घरेलू हिंसा का शिकार हो रही है तो उसकी मदद करिए. अनदेखा मत करिएगा. गीता में कहा गया है कि हिंसा सहना भी उतना ही बड़ा अपराध है, जितना हिंसा करना. मैंने कुछ नंबर शेयर किए हैं. जिनमें फोन कर आप घरेलू हिंसा की शिकायत कर मदद मांग सकते हैं. ये समाज की जो बीमारी है, हम सबको अपने-अपने तरीके से दूर भगाना होगा.'
बता दें दीपिका चिखलिया से पहले विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, माधुरी दीक्षित नेने, विद्या बालन, फरहान अख्तर, करण जौहर जैसे कई स्टार्स घरेलू हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने का संदेश दे चुके हैं. जिनमें इन सेलिब्रिटीज ने सभी से अपील की थी कि अगर आपके आस-पास कोई भी ऐसी महिला है जो घरेलू हिंसा का शिकार हो रही है तो उसकी मदद जरूर करें.
दीपिका चिखलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह कह रही हैं, 'आज मैं आपसे एक बात कहने जा रही हूं. यह कोई पेड प्रमोशन या एनजीओ द्वारा कोई बात नहीं है. बल्कि मैं अपने दिल से एक बात आपसे शेयर करना चाहती हूं. यह बात है घरेलू हिंसा की. जब से देश में लॉकडाउन जारी हुआ है, बहुत से ऐसे आंकड़े सामने आए हैं, जिसमें कहा गया कि इस बीच घरेलू हिंसा के बहुत से मामले सामने आए हैं.'
उन्होंने आगे कहा, 'अगर आपके इर्द-गिर्द कोई भी ऐसी महिला मिले जो घरेलू हिंसा का शिकार हो रही है तो उसकी मदद करिए. अनदेखा मत करिएगा. गीता में कहा गया है कि हिंसा सहना भी उतना ही बड़ा अपराध है, जितना हिंसा करना. मैंने कुछ नंबर शेयर किए हैं. जिनमें फोन कर आप घरेलू हिंसा की शिकायत कर मदद मांग सकते हैं. ये समाज की जो बीमारी है, हम सबको अपने-अपने तरीके से दूर भगाना होगा.'
बता दें दीपिका चिखलिया से पहले विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, माधुरी दीक्षित नेने, विद्या बालन, फरहान अख्तर, करण जौहर जैसे कई स्टार्स घरेलू हिंसा के खिलाफ आवाज उठाने का संदेश दे चुके हैं. जिनमें इन सेलिब्रिटीज ने सभी से अपील की थी कि अगर आपके आस-पास कोई भी ऐसी महिला है जो घरेलू हिंसा का शिकार हो रही है तो उसकी मदद जरूर करें.
0 Comments