भोपाल: दिग्विजय के कार्यक्रम में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, BJP ने लगा दिया ये आरोप...

भोपाल: दिग्विजय के कार्यक्रम में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, BJP ने लगा दिया ये आरोप...

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को लेकर बीजेपी (BJP) के आरोपों पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस की मानें तो बीजेपी को पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए.

भोपाल: दिग्विजय के कार्यक्रम में उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, BJP ने लगा दिया ये आरोप...

भोपाल. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Former CM Digvijaya Singh) के राशन वितरण कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) के नियमों का पालन न होने पर सियासत गरमा गई है. बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए कहा है कि दिग्विजय सिंह भोपाल में जमातियों का जिहादी सपना पूरा करने में जुटे हैं. इतना ही नहीं रामेश्वर शर्मा ने दिग्विजय सिंह पर कई और गंभीर आरोप लगाए हैं. रामेश्वर की मानें तो दिग्विजय सिंह मौलाना साद और जमातियों का सपना पूरा कर रहे हैं जो कोरोना को जिहाद समझते हैं.

विधायक ने दिग्विजय सिंह को सलाह देते हुए कहा है कि दिग्विजय सिंह काजी कैम्प में ही राशन बांटें तो अच्छा होगा. हिन्दू बस्तियां विशेषकर जो क्षेत्र कोरोना संक्रमण की चपेट में नहीं हैं वहां जाकर इस प्रकार सोशल डिस्टेंसिनग की धज्जियां उड़ाना इसके पीछे जमातियों वाली साजिश लगती है. रामेश्वर शर्मा के इन आरोपों पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है.

कांग्रेस का पलटवार
बीजेपी के इन आरोपों पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कांग्रेस की मानें तो बीजेपी को पहले अपने गिरेबान में झांकना चाहिए. अभी 3 दिन पहले ही बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में पूर्व मंत्री प्रभु राम चौधरी के करीब 200 समर्थकों को बीजेपी में शामिल कराया गया था उस वक्त सोशल डिस्टेंसिंग के नियम आखिर कहां गए थे ? इस कार्यक्रम में खुद मुख्यमंत्री के अलावा बीजेपी के तमाम बड़े नेता मौजूद थे.



क्या है मामला ?
दरअसल, बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री पं. जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि के मौके पर भोपाल के संत हिरदाराम नगर में ब्लॉक कांग्रेस की ओर से राशन बांटने का कार्यक्रम रखा गया था. इस कार्यक्रम में दिग्विजय सिंह के अलावा पूर्व मंत्री पी सी शर्मा भी पहुंचे थे. जैसे ही राशन वितरण का कार्यक्रम शुरू हुआ वहां महिलाओं और लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी जिससे सोशल डिस्टेंसिनग के नियमों का पालन नहीं हुआ.

Post a Comment

0 Comments