Apple की ज़बरदस्त वापसी! यहां सिर्फ एक महीने में बेचे 39 लाख iPhones

Apple की ज़बरदस्त वापसी! यहां सिर्फ एक महीने में बेचे 39 लाख iPhones

चीन में मार्च के मुकाबले अप्रैल में सारे स्मार्टफोन की शिपमेंट 94 प्रतिशत से ज़्यादा रही और ये 4.08 करोड़ तक पहुंच गया.

Apple की ज़बरदस्त वापसी! यहां सिर्फ एक महीने में बेचे 39 लाख iPhones

चीन में ऐपल (Apple) कंपनी ने ज़बरदस्त वापसी करते हुए अप्रैल महीने में 39 लाख आईफोन (iphone) बेचे हैं. कोरोना वायरस (corona virus) महामारी की रोकथाम के मद्देनजर लागू लॉकडाउन में मार्च के मुकाबले ये लगभग 160 प्रतिशत से ज़्यादा की सेल रही. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चीन में मार्च के मुकाबले अप्रैल में सारे स्मार्टफोन की शिपमेंट 94 प्रतिशत से ज़्यादा रही और ये 4.08 करोड़ तक पहुंच गया.

ऐपल ने मार्च महीने में कोविड-19 महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच ग्रेटर चाइना के बाहर अपने सभी रिटेल स्टोर बंद कर दिए थे. हालांकि, अब ग्रेटर चीन के सभी ऐपल स्टोर खुले हैं.

आईडीसी के अनुसार, आईओएस पर बेस्ड आईफोन्स में एंड्रॉएड फोन की तुलना में एक लंबी रिप्लेसमेंट साइकिल होती है, यही वजह है कि चीन में इस्तेमाल होने वाले स्मार्टफोन्स का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हमेशा से ऐपल के पास रहा है.

ऐपल लाई सस्ता iPhoneSE2 2020

ऐपल ने हाल ही में भारत में अपना सस्ता फोन आईफोन SE 2020 लॉन्च किया है. नए आईफोन की सबसे खास बात इसकी कीमत के साथ-साथ इसका प्रोसेसर भी है. इस नए iPhone SE में कंपनी के आईफोन 11 सीरीज़ वाला प्रोसेसर दिया गया है. iPhone SE को 64GB, 128GB और 256GB वेरिएंट में पेश किया गया है.

इस फोन की शुरुआती कीमत 42,500 रुपये रखी गई है. फोन में 4.7 इंच का रेटिना एचडी डिस्प्ले टॉप और बॉटम पर चौड़े बेजेल के साथ दिया गया है. फोन में होम बटन पिछले मॉडल्स की तरह टचआईडी के साथ मिलेगा. इसका डिजाइन काफी हद तक आईफोन 8 की तरह ही है.

Post a Comment

0 Comments