6 कैमरे वाला Realme X3 SuperZoom आज होगा लॉन्च, जानें इसमें क्या है खास?
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी (Realme) आज पेरिस्कोप कैमरा वाला अपना स्मार्टपोन रियलमी एक्स3 सुपरजूम (Realme X3 SuperZoom) आज लॉन्च करेगी.

नई दिल्ली. चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी (Realme) आज पेरिस्कोप कैमरा वाला अपना स्मार्टपोन रियलमी एक्स3 सुपरजूम (Realme X3 SuperZoom) आज लॉन्च करेगी. कंपनी ने हाल ही में Realme X3 SuperZoom का टीचर अपने Realme Europe’s ट्विटर पेज पर जारी किया था. Realme ने 25 मई को भारत में तीन प्रोडक्ट्स के रेंज को लॉन्च किया. इसमें Smart TV, Buds Air Neo और Realme Watch शामिल है. X-सीरीज का यह फोन पहले ही भारतीय BIS के अलावा ब्लूटूथ SIG सर्टिफिकेशन मिल चुका है. खास कैमरे और सुपर ज़ूम क्षमता वाले कैमरे के अलावा, इस हैंडसेट में पिछले साल आया फ्लैगशिप चिपसेट स्नैपड्रैगन 855+ होगा.
Realme X3 SuperZoom में होगा 6 कैमरा
Realme X3 SuperZoom में कुल 6 कैमरा होगा. 4 कैमरा पीछे और कैमरा फ्रंट में दिए गए हैं. फ्रंट और बैक में कैमरा लेआउट के साथ ओवरऑल डिजाइन लुक से यह कुछ हद तक Realme X50 Pro जैसा दिखता है. लेकिन इसकी फिनिशिंग अलग है. रियर कैमरा लेआउट में बड़ा अंतर पेरिस्कोप कैमरा का होना है.
Realme X3 SuperZoom में होगा 6 कैमरा
Realme X3 SuperZoom में कुल 6 कैमरा होगा. 4 कैमरा पीछे और कैमरा फ्रंट में दिए गए हैं. फ्रंट और बैक में कैमरा लेआउट के साथ ओवरऑल डिजाइन लुक से यह कुछ हद तक Realme X50 Pro जैसा दिखता है. लेकिन इसकी फिनिशिंग अलग है. रियर कैमरा लेआउट में बड़ा अंतर पेरिस्कोप कैमरा का होना है.
स्पेसिफिकेशंस
कंपनी ने पुष्टि की है कि Realme X3 SuperZoom को स्नैपड्रैगन 855+ SoC द्वारा संचालित किया जाएगा, जो कि एक पुराना चिपसेट है, लेकिन प्रदर्शन के मामले में स्नैपड्रैगन 865 से अलग नहीं है. Realme X3 SuperZoom में एक 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ डिस्प्ले भी स्पोर्ट करेगा. हालांकि फिंगरप्रिंट रीडर को किनारे पर शिफ्ट किया गया है, इसलिए यह मान लेना सुरक्षित है कि X3 सुपरज़ूम एलसीडी पैनल का विकल्प चुनेगा.
कीमत
Realme X3 SuperZoom की कीमत X50 Pro से थोड़ी कम हो सकती है. यह फोन आज यूरोप में लॉन्च हो रही है और उम्मीद है कि स्मार्टफोन भारत में भी लॉन्च होगा.
0 Comments