महाराष्ट्र: 24 घंटे में 80 पुलिसकर्मी संक्रमित, 2 की मौत; राज्य भर में मामले 53,000 के करीब

महाराष्ट्र: 24 घंटे में 80 पुलिसकर्मी संक्रमित, 2 की मौत; राज्य भर में मामले 53,000 के करीब

कोविड-19 (Covid19) के 2,436 नये मामले सामने आने के बाद महाराष्ट्र (Maharashtra) में संक्रमितों की कुल संख्या 52,667 हो गई है.

महाराष्ट्र: 24 घंटे में 80 पुलिसकर्मी संक्रमित, 2 की मौत; राज्य भर में मामले 53,000 के करीब

मुंबई, कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र (Maharashtra) में बीते 24 घंटे के भीतर 80 और पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. पूरे राज्य में अब तक 1889 कोरोना मामले पुलिसकर्मियों से जुड़े हुए हैं. वहीं अब तक 20 पुलिसकर्मियों की मौत भी हो गई है. 2 मौते बीते 24 घंटे में हुई है. राज्य में पुलिसकर्मियों से जुड़े 1031 केस फिलहाल एक्टिव हैं. वहीं 838 पुलिस कर्मि रिवकर हो चुके हैं.

बता दें  महाराष्ट्र में सोमवार को कोविड-19 के 2,436 नये मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 52,667 हो गई है. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि महामारी के कारण 60 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,695 हो गई है.

सोमवार को राज्य में 1,186 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. महाराष्ट्र में अब तक 14,600 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है. महाराष्ट्र में संक्रमण का आंकड़ा कुछ उस प्रकार है, कुल मामले: 52,667, नए मामले: 2,436, संक्रमण से हुई कुल मौतें: 1,695, संक्रमणमुक्त मरीज: 15,786 . अभी 35,178 मरीजों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. राज्य में कोरोना वायरस के लिए अब तक 3,78,555 लोगों की जांच की गई है.

देश भर में  कुल एक्टिव केस 80722 



देश में कोरोना वायरस (Coronavirus India) से मरने वालों का आंकड़ा मंगलवार को4167 तक पहुंच गया. मंगलवार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय  (Mohfw Covid Data)द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार कुल एक्टिव केस 80722 पहुंच गए, वहीं ठीक होने वालों की संख्या 60490 हो गई. सोमवार के मुकाबले मंगलवार को 24 घंटे में 6,535‬ केस बढ़े.

वहीं एक दिन में 146 लोग मारे गए. इसके साथ ही बीते 24 घंटे में डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 2,770 है. देश भर में मंगलवार तक कुल कोरोना मामलों की संख्या 145,380‬ पहुंच गई है. जिसमें 111 विदेशी मरीज शामिल हैं और 1 मरीज ठीक होने से पहले विदेश लौट गया.

Post a Comment

0 Comments