कोरोना से एक दिन में 131 मौतें; महाराष्ट्र में 24 घंटे में 51 लोगों ने दम तोड़ा, मृतकों की संख्या 1200 के पार

कोरोना संक्रमण की वजह से देश में मरने वालों की संख्या 3156हो गई है। बीते 24 घंटे में 131संक्रमितों ने दम तोड़ा। सिर्फ महाराष्ट्र में 1249 मरीजों की मौत हो चुकीहै, यह देश में सर्वाधिक है। रविवार को देश में कोरोना से रिकॉर्ड 165 मौतें हुई थीं।

सोमवार को महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 51, गुजरात में 35 और दिल्ली में 12 मरीजों की जान गई। इसके अलावा राजस्थान में 7,उत्तर प्रदेश और प. बंगालमें 6-6, मध्य प्रदेश में 4,तमिलनाडु में 3, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, असम में 2-2 और बिहार 1 मरीज ने दम तोड़ा।

संक्रमण से कहां कितनी मौतें?

राज्य

मौतें
महाराष्ट्र 1249
गुजरात 694
मध्य प्रदेश 252
पश्चिम बंगाल 244
राजस्थान 138
दिल्ली 160
उत्तर प्रदेश 118
आंध्र प्रदेश 50
तमिलनाडु 82
तेलंगाना 34
कर्नाटक 37
पंजाब 37
जम्मू-कश्मीर 15
हरियाणा 14
बिहार 09
झारखंड 03
हिमाचल प्रदेश 03
केरल 04
असम 04
उत्तराखंड 01
मेघालय 01
ओडिशा 04
चंडीगढ़ 03
पुडुचेरी 01
कुल 3156

टॉप-10 शहर जहां सबसे ज्यादा मौतें हुईं

शहर

मौतें
मुंबई 757
अहमदाबाद 555
पुणे 205
कोलकाता 165
इंदौर 101
जयपुर 68
उज्जैन 48
सूरत 53
ठाणे 57
नासिक 35
17 मई को सबसे ज्यादा 165 मौतें

तारीख

मौतें
10 मई 109
11 मई 112
12 मई 81
13 मई 120
14 मई 136
15 मई 95
16 मई 106
17 मई 165


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Indian Death Toll due to coronavirus| Coronavirus in india| Coronavirus Death in india 18th May| Record Death In india

Post a Comment

0 Comments