आज लॉन्च होगा 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला दमदार Motorola Edge+, मिलेगी 5G टेक्नोलॉजी

आज लॉन्च होगा 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला दमदार Motorola Edge+, मिलेगी 5G टेक्नोलॉजी

इस फोन की सबसे खास बात इसका 108 मेगापिक्सल का कैमरा, फोन का डिज़ाइन और इसकी 5G टेक्नोलॉजी है. जानें आज लॉन्च होने वाले इस फोन के बारे में सबकुछ...

आज लॉन्च होगा 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला दमदार Motorola Edge+, मिलेगी 5G टेक्नोलॉजी

मोटोरोला (Motorola) आज (19 मई) भारत में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन मोटोरोला एज प्लस (Motorola Edge+) लॉन्च करने के लिए तैयार है. लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से कंपनी ने किसी तरह का इवेंट न रखकर बल्कि इसे फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर पेश करने का फैसला किया है. मोटोरोला एज प्लस फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे ल़ॉन्च किया जाएगा. मोटोरोला के इस फोन के फीचर्स पहले ही सामने आ चुके हैं, और आज इसके कीमत और वेरिएंट्स का खुलासा हो जाएगा.

इस फोन की सबसे खास बात इसका 108 मेगापिक्सल का कैमरा, फोन का डिज़ाइन और इसकी 5G टेक्नोलॉजी है. लेनोवा के स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला ने इस साल 2020 में दो फ्लैगशिप एज सीरीज़  Motorola Edge और Motorola Edge+लॉन्च किया है. इसमें से Edge+ कंपनी का टॉप-लाइन फ्लैगशिप फोन है, जिसे इंडिया में आज लॉन्च किया जाएगा.


मोटोरोल एज प्लस में 6.7 इंज फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है.  इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 1080x2340 और पिक्सल डेंसिटी 440ppi होने की उम्मीद है. मोटोरोला एज प्लस एंड्रॉयड 10 पर चलता है.






मोटोरोला का इस फ्लैगशिप फोन में दमदार क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और 12 जीबी रैम मौजूद है. फोन में 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है.


बहुत खास है कैमराइसमें फोटोग्राफी के लिए 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 16 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस, 8 मेगापिक्सल टेलिफोटो लेंस और टाइम ऑफ फ्लाइट सेंसर मौजूद हैं. फोन के 16 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरे, 8 मेगापिक्सल टेलीफोटो के साथ ToF सेंसर का सपोर्ट मिलेगा. फ्रंट की बात करें तो सेल्फी के लिए इसमें 25 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

पावर देने के लिए फोन में 5000mAh बैटरी दी गई है, जो कि 18 वॉट फास्ट चार्जिंग, 15 वॉट वायरसेल चार्जिंग और 5 वॉट रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इसके अलावा फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर जैसा सिक्योरिटी फीचर भी है.


कनेक्टिविटी की बात करें तो Motorola Edge+ में 5G, ब्लूथूथ 5.0, वाई-फाई 802.11, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट टाइप सी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. फोन में 3.5 हेडफोन जैक दिया गया है.

Post a Comment

0 Comments