10 करोड़ की बुलेट प्रूफ गाड़ी से चलते हैं आमिर खान, शाहरुख के पास है सलमान से महंगी कार
फिल्म इंडस्ट्री में गाड़ियों के मामले में एक्टर्स से एक पैसे कम एक्ट्रेसेज नहीं हैं. कई एक्ट्रेसेज ऐसी हैं जिनके पास कार का अच्छा कलेक्शन है. जबकि रैपर बादशाह भी शाहरुख (Shahrukh Khan) और सलमान (Salman Khan) से महंगी कार से चलते हैं.
बॉलिवुड के सुल्तान सलमान खान अपने स्वैग और स्टाइल के लिए जाने जाते हैं. उनके इसी स्वैग में चार चांद लगाती है उनकी गाड़ियां. सलमान भाई की कार कलेक्शन में ऐसे ऐसे नाम शामिल हैं कि सुनकर आप भी चकरा जाएंगे. लेकिन भाई तो भाई हैं आखिरकार शौक बड़ी चीज जो है. टोयोटा की लग्जरी कार भी सलमान खान के पास है. इसकी कीमत 2 करोड़ रुपये से अधिक है. इसमें 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन सिस्टम दिया गया है. इसकी टॉप स्पीड 170 किलोमीटर प्रति घंटे है. सलमान के पास लैंड रोवर रेंज वोग भी है, जो ऑथेंटिक 4X4 ऑफ रोडिंग लग्जरी कार है. भारत में इस कार की कीमत करीब 3.15 करोड़ रुपये है. आउडी आर8 सलमान की सबसे पसंदीदा गाड़ियों में से एक है. सलमान की इस गाड़ी की कीमत करीब 3 करोड़ रुपये है. इससे वह अकेले ही सफर करना पसंद करते हैं. सलमान की गाड़ियों की लिस्ट में आउडी क्यू 7 भी शामिल है, जिसकी कीमत 80 लाख रुपये है. सलमान अक्सर अपने परिवार के साथ इस गाड़ी में सफर करते देखे जाते हैं.
2/ 10
डीजे वाले बाबू, कर गई चुल और मर्सी जैसे सुपरहिट गानों के निर्माता और बॉलीवुड के जाने माने रैपर बादशाह ने कुछ समय पहले 10 करोड़ रुपए की एक रॉल्स रॉयस खरीदी थी. इस गाड़ी की तस्वीर बादशाह ने इंस्टाग्राम पर शेयर की. इसके बाद से बधाइयों का तांता लग गया. वहीं फैन्स दूसरे स्टार्स की महंगी गाड़ियों के बारे में सोचने लगे. क्योंकि सितारे महंगी गाड़ियों के शौकीन होते हैं और अक्सर अपनी लग्जरी कलेक्शन की वजह से चर्चा में रहते हैं.
3/ 10
ऋषि कपूर के साथ राजमा चावल में काम करने वाली अमायरा दस्तूर ने भी हाल में अपनी सपनों की कार खरीदी. आमायरा ने मर्सिडीज GLC खरीदकर बड़ी कार खरीदने का अपना सपना पूरा किया.
4/ 10
संजू बाबा स्पोर्ट्स कार्स के बड़े फैन हैं. उनके पास फरारी 599 GTB है. इस गाड़ी की कीमत 3 करोड़ रुपए है.
5/ 10
प्रियंका चोपड़ा के पास कई गाड़ियां हैं. लेकिन उनकी इस कलेक्शन में सबसे महंगी रॉल्स रॉयस है. इस गाड़ी की कीमत 2 करोड़ रुपए है.
6/ 10
सनी लियोनी के पास भी एक शानदार महंगी कार है. ये शानदार Maserati सनी को उनके पति डैनियल वेबर ने गिफ्ट की थी. इस गाड़ी की कीमत 1.5 करोड़ रुपए है.
7/ 10
अजय देवगन को तेज चलने वाली गाड़ियां पसंद हैं. उनकी शानदार कलेक्शन की शान बढ़ाती है Maserati Quattroporte. इस गाड़ी की कीमत 1.4 करोड़ रुपए है.
8/ 10
अमिताभ बच्चन के पास भी गाड़ियों की अच्छी कलेक्शन है. लेकिन सबसे खास है रॉल्स रॉयस फैंटम. बिग बी ने ये कार साल 2013 में खरीदी थी. इस कार की कीमत 3.5 करोड़ रुपए है.
9/ 10
आमिर खान के पास एक स्पेशल बुलेट और बम प्रूफ गाड़ी है. आमिर की इस Mercedes-S600 लग्जरी सेडान की कीमत 10 करोड़ रुपए है.











0 Comments