हैलेट हॉस्पिटल में ऑक्सीजन नहीं मिलने से मरीज की मौत, PM और CM से की शिकायत

कानपुर: हैलेट हॉस्पिटल में ऑक्सीजन नहीं मिलने से मरीज की मौत, परिजनों ने की PM और CM से शिकायत

कानपुर के हैलेट हॉस्पिटल में युवक की ऑक्सीजन के सिलेंडर (Oxygene Cylender) की उपलब्धता नहीं होने के चलते मौत हो गई. उसे बार-बार आधे अधूरे ऑक्सीजन सिलेंडर दिए गए.

कानपुर: हैलेट हॉस्पिटल में ऑक्सीजन नहीं मिलने से मरीज की मौत, परिजनों ने की PM और CM से शिकायत

कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक युवक को सांस लेने बहुत तकलीफ महसूस होने लगी. जिसके  चलते उसे हैलेट हॉस्पिटल (Hallet Hospital) लाया गया. युवक को ऑक्सीजन (Oxygene) की दरकार थी. हालांकि हॉस्पिटल में ऑक्सीजन का सिलेंडर नहीं था इसलिए वहां अफरातफरी मच गई. युवक की ऑक्सीजन के सिलेंडर की उपलब्धता नहीं होने के चलते मौत हो गई. युवक के परिजनों ने आरोप लगाया कि हम इमरजेंसी में ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए चक्कर लगाते रहे, लेकिन उसके मरते दम तक उपलब्ध नहीं कराया जा सका. परिजनों ने इसकी शिकायत पीएम नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Aditya Nath) से की है.

युवक की हुई थी कोरोना जांच, निगेटिव आई रिपोर्ट

युवक की कोरोना जांच कराई गई. कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव आई. डॉक्टरों ने उसे भर्ती कर लिया और उसका इलाज शुरू कर दिया. युवक को सांस लेने में परेशानी हो रही थी और उसे वेंटिलेटर की जरूरत थी, जो उसे मरते दम तक नहीं मिली.



युवक को मरते दम तक नहीं मिला पर्याप्त ऑक्सीजन



चकेरी के पटेलनगर निवासी 45 वर्षीय अमर सिंह के परिजनों ने रविवार की रात 11 बजे हैलट हॉस्पिटल इमरजेंसी में भर्ती कराया था. मरीज को डॉ. गौरव गुप्ता की यूनिट में भर्ती कराया गया था. मरीज के भाई करण सिंह का आरोप है कि इमरजेंसी से ऑक्सीजन का आधा भरा सिलेंडर लगाया गया था. रात 1 बजे ऑक्सीजन खत्म हो गया तो भाई तड़पने लगा था. दूसरे वॉर्ड से जुगाड़ कर रात 2:30 बजे दूसरा ऑक्सीजन सिलेंडर लगाया गया, वह भी 3 बजे खत्म हो गया.

डॉक्टर की लापरवाही ने ली मेरे भाई की जान

मृतक के भाई ने बताया कि वह और उसका परिवार ऑक्सीजन सिलेंडर और पर्याप्त इलाज के इमरजेंसी वॉर्ड का चक्कर लगाते रहे, लेकिन हमारी किसी डॉक्टर ने नहीं सुनी. मेरे भाई ने सुबह होते-होते दम तोड़ दिया. करन के मुताबिक अगर डॉक्टर लापरवाही ना करते और ऑक्सीजन सिलेंडर मिल जाता तो भाई की जान बच जाती.

डॉक्टर से स्पष्टीकरण मांगेंगे: आरती लालचंदानी

जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य आरती लालचंदानी ने बताया कि इस बारे में जानकारी मिली है. यह मामला गंभीर है. मरीज जिस डॉक्टर की यूनिट में भर्ती था उनसे स्पष्टीकरण लिया जाएगा. पूरे प्रकरण की जांच कराई जाएगी.

इस मामले की जांच कराई जाएगी: ऋचा गिरी

इस पूरे मामले पर प्रमुख अधीक्षक हैलट हॉस्पिटल प्रोफेसर रिचा गिरी ने बताया मरीज की मौत की जानकारी मिली है. उस मरीज का रात में ऑक्सीजन लेवल 90 से ऊपर रहा लेकिन बाद में कम हो गया था. डॉक्टर ने मरीज का उचित तरीके से इलाज किया है फिर भी ऑक्सीजन खत्म होने और परिजनों के आरोप की जांच कराई जाएगी.

Post a Comment

0 Comments