Nokia यूज़र्स का खत्म हुआ इंतज़ार! इन स्मार्टफोन को मिल गया ये खास फीचर

Nokia यूज़र्स का खत्म हुआ इंतज़ार! इन स्मार्टफोन को मिल गया ये खास फीचर

जानें कौन सा है नोकिया का वह खास फीचर, जिसका इंतज़ार यूज़र्स को काफी समय से था, और अब ये कई फोन के लिए पेश किया जा चुका है...

Nokia यूज़र्स का खत्म हुआ इंतज़ार! इन स्मार्टफोन को मिल गया ये खास फीचर

नोकिया फोन (Nokia users) इस्तेमाल करने वालों के लिए अच्छी खबर है. HMD ग्लोबल ने ऐलान किया है कि अब ग्राहक नोकिया के फोन पर कॉल रिकॉर्ड (call recording) कर सकते हैं. दरअसल नोकिया ने कुछ स्मार्टफोन की लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें  गूगल फोन ऐप रिकॉर्डिंग फीचर (call recording feature) का अपडेट मिला है. यानी कि अब नोकिया फोन के यूज़र्स कॉलिंग के दौरान कॉल रिकॉर्ड कर सकेंगे. नोकिया के इस फीचर का इंतज़ार यूज़र्स को काफी समय से था, और अब ये कई फोन के लिए पेश किया जा चुका है.

एचएमडी ग्लोबल ने बताया कि भारत में मल्टिपल एंड्रॉइड वन नोकिया स्मार्टफोन के गूगल्स फोन ऐप पर कॉल रिकॉडिर्ंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. ये सुविधा यूज़र्स को वॉइस कॉल रिकॉर्ड करने की अनुमति देती है. ताकि वे ज़रूरी जानकारी को रिकॉर्ड कर सकें.

एचएमडी ग्लोबल के मुख्य उत्पाद अधिकारी जुहो सरविकस ने कहा कि भारत में इस फीचर की हमेशा से डिमांड रही है. आज हम एंड्रॉयड वन नोकिया स्मार्टफोन में इस सुविधा को जोड़ रहे हैं.



कैसे मिलेगा नया फीचर
नए फीचर को इस्तेमाल करने के लिए यूज़र्स को प्ले स्टोर में फोन ऐप के नए वर्जन को डाउनलोड करना होगा. जानकारी के लिए बता  दें कि नोकिया स्मार्टफोन में एंड्रॉइड 10 का सपोर्ट करना ज़रूरी है.

रिकॉर्डिंग करने के लिए यूज़र्स को कॉल करते समय 'रिकॉर्ड' बटन दबाना होगा. वहीं कॉल समाप्त होने के बाद अगर आपको रिकॉडिर्ंग सुननी है तो आप रिसेंट टैब में जाएं, वहां आपको नंबर के साथ रिकॉर्डिग मिल जाएगी.

इन नोकिया फोन्स को मिला सपोर्ट
भारत में जिन एंड्रॉइड वन नोकिया स्मार्टफोन्स को ये सुविधा मिली है, उसमें से नोकिया 9 Pureview, नोकिया 8.1, नोकिया 8 सिरोको, नोकिया 7.2, नोकिया 7.1, नोकिया 7 प्लस, नोकिया 6.2, नोकिया 6.1, नोकिया 6.1 प्लस, नोकिया 4.2, नोकिया 3.2, नोकिया शामिल हैं। 3.1 प्लस, नोकिया 2.3 और नोकिया 2.2 शामिल हैं.

Post a Comment

0 Comments