RBI के फैसले से आम आदमी को लग सकता है बड़ा झटका, कम हो सकता है FD पर मुनाफा

RBI के फैसले से आम आदमी को लग सकता है बड़ा झटका, कम हो सकता है FD पर मुनाफा

RBI की ओर से ब्याज दरों में कटौती के बाद अब सरकारी और प्राइवेट बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर दी जाने वाली ब्याज दरों में कटौती कर सकते हैं.

RBI के फैसले से आम आदमी को लग सकता है बड़ा झटका, कम हो सकता है FD पर मुनाफा

नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikant Das) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के इस संकट की घड़ी में फिर से रेपो रेट (Repo Rate Cuts) ब्याज दरों में 0.40 फीसदी की कटौती का ऐलान किया है. इन फैसलों से छोटी कंपनियों और बैंकों को तो फायदा मिलेगा. लेकिन एफडी कराने वालों पर भी इसका असर होगा. अंग्रेजी के अखबार इकोनॉमिक टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक,   बैंक लोन की ब्‍याज दरों पर अपने मार्जिन को घटा सकते हैं. इसका मतलब साफ है कि कर्ज़ की दरों में भी कमी आ सकती है. साथ ही, एफडी कराने वाले निवेशकों का भी मुनाफा भी घट सकता है.

आइए जानें इससे जुड़े सभी बातें-आपकी एफडी के मुनाफे पर होगा असर- एक्सपर्ट्स कहते हैं कि RBI के इन कदमों से बैंक डिपॉजिट की दरों पर ब्याज दरें घटा सकते हैं. अर्थव्‍यवस्‍था में अतिरिक्‍त लिक्विडिटी से ब्‍याज दरों पर दबाव बन सकता है. फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर ब्‍याज दर 0.25 से 0.50 फीसदी तक घट सकती हैं.

आपको बता दें कि इससे पहले जब RBI ने ब्याज दरों में 0.75 फीसदी की कटौती की थी तब से अब तक SBI समेत कई बड़े बैंक एफडी पर ब्याज दरें घटा चुके हैं. 12 मई को एसबीआई ने  ​3 साल की अवधि वाली एफडी (SBI FD rates) पर ब्याज दरें 0.20 फीसदी तक घटाई. हालांकि बैंक ने 3 साल से 10 साल की अवधि की एफडी की ब्याज दरों में बदलाव नहीं किया था. बैंक ने बयान जारी कर कहा कि सिस्टम और बैंक लिक्विडिटी को ध्यान में रखते हुए हम 3 साल की अविध तक के रिटेल टर्म डिपॉजिट्स रेट में यह कटौती कर रहें हैं.

अब क्या करें निवेशक- निवेश के विकल्‍पों के बारे में सोचने से पहले निवेशकों को अपनी जोखिम लेने की क्षमता के बारे में देख लेना चाहिए. जब ब्‍याज दरों में गिरावट हो तो रिटर्न की बजाय निवेशकों को अपनी पूंजी की सुरक्षा के बारे में सोचना चाहिए.

Post a Comment

0 Comments