संयुक्त राष्ट्र ने बताया चक्रवात 'अम्फान' को 'ऐला' से भी कहीं ज्यादा विनाशकारी

संयुक्त राष्ट्र ने बताया चक्रवात 'अम्फान' को 'ऐला' से भी कहीं ज्यादा विनाशकारी

संयुक्त राष्ट्र के सहायता कर्मी चक्रवात से पीड़ित बांग्लादेश और भारत के लोगों की मदद करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

संयुक्त राष्ट्र ने बताया चक्रवात 'अम्फान' को 'ऐला' से भी कहीं ज्यादा विनाशकारी

संयुक्त राष्ट्र. पश्चिम बंगाल (West Bengal) में तबाही मचाने वाले चक्रवात अम्फान (Cyclone Amphan) को संयुक्त राष्ट्र (United Nations) ने 2009 में दक्षिणी बांग्लादेश तथा पूर्वी भारत में आए चक्रवात 'ऐला' (Cyclone Aila) से भी कहीं अधिक विनाशकारी बताया है. अम्फान से पश्चिम बंगाल में 77 लोगों की मौत हो गई और हजारों लोग बेघर हो गए. संयुक्त राष्ट्र ने एक समाचार रिपोर्ट में कहा, 'भारत में संयुक्त राष्ट्र की कंट्री टीम ने बताया कि कोलकाता के आसपास व्यापक पैमाने पर नुकसान पहुंचाने वाले चक्रवात अम्फान को चक्रवात ऐला से कहीं अधिक विनाशकारी माना जा रहा है जिसने मई 2009 में क्षेत्र में तबाही मचाई थी.'

यूएन कर रहा बांग्लादेश और भारत की मदद
संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में कहा गया है कि कोलकाता में ट्रांसफॉर्मर और दूरसंचार तारों में आग लग गई, पेड़ उखड़ गए और बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त होने के कारण बिजली गुल हो गई. विश्व संगठन ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के मानवीय सहायता कर्मी चक्रवात से पीड़ित बांग्लादेश और भारत के लोगों की मदद करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.

50 लाख परिवार हुए बेघर



संयुक्त राष्ट्र की बच्चों के लिए काम करने वाली एजेंसी यूनीसेफ ने चिंता जताई कि कोविड-19 से दोनों देशों में चक्रवात के मानवीय परिणाम और गहरा सकते हैं. वह राज्य के विभागों के साथ स्थिति पर करीबी नजर रख रही है. यूएन के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि चक्रवात से बांग्लादेश में करीब एक करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं जिनमें से 50 लाख परिवारों के बेघर होने की आशंका है.

यूनीसेफ ने कहा कि बांग्लादेश और भारत में कम से कम 1.9 करोड़ बच्चों के बाढ़ और भारी बारिश की चपेट में आने का खतरा है.

तूफ़ान के बाद बदली पश्चिम बंगाल की तस्वीर
अम्फान तूफान के चलते कोलकाता और पश्चिम बंगाल के कई इलाकों की हालत बेहद खराब हो गई है. हालात ये हैं कि इन जगहों का पूरा रंग रूप ही बदल गया है. नेताजी सुभाष चंद्र बोस कोलकाता हवाई अड्डे पर अम्फान के चलते हुई बारिश का पानी भरा देखा जा सकता है. कोलकाता की पहचान हावड़ा ब्रिज पर तूफान के कारण टूटी बैरिकेडिंग पड़ी हुई है.

Post a Comment

0 Comments