Delhi COVID-19 Update: रिकॉर्ड 534 नए मरीज आए सामने, अब तक 176 की हो चुकी है मौत

Delhi COVID-19 Update: रिकॉर्ड 534 नए मरीज आए सामने, अब तक 176 की हो चुकी है मौत

देश की राजधानी दिल्‍ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की रफ्तार कम होने के बजाय लगातार बढ़ती ही जा रही है. दिल्‍ली में 19 मई को 500 नए मरीज सामने आए थे, जबकि 20 मई को पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 534 मामले सामने आए हैं.

Delhi COVID-19 Update: रिकॉर्ड 534 नए मरीज आए सामने, अब तक 176 की हो चुकी है मौत

नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्‍ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की रफ्तार कम होने के बजाय लगातार बढ़ती ही जा रही है. दिल्‍ली में 19 मई को 500 नए मरीज सामने आए थे, जबकि 20 मई को पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 534 मामले सामने आए हैं. कोरोना के नए संक्रमण को लेकर दिल्‍ली में यह अब तक का सबसे बड़ा उछाल है. वहीं, इस खतरनाक संक्रमण से 176 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही दिल्‍ली में संक्रमितों की कुल तादाद 11,088 तक पहुंच गई है.


दिल्ली सरकार ने पिछले कुछ दिनों में विभिन्न श्मशान घाटों में हुए अंतिम संस्कार और कब्रिस्तानों में शव दफनाए जाने की रिपोर्ट उत्तरी और दक्षिणी नगर निगम से मांगी है. दिल्ली में कोरोना से मौत का आंकड़ा तब उलझ गया, जब दोनों निगमों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में 400 से ज्यादा शवों का अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल के तहत किया गया है. दिल्ली में कोरोना की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 168 बताई जा रही है. इसी कारण से दिल्ली सरकार ने दोनों निगमों से अंतिम संस्कार या शव दफनाए जाने की रिपोर्ट मांगी है.
मंगलवार को 24 घंटे में दर्ज किए गए थे 500 केसराष्ट्रीय राजधानी में सरकार के हरसंभव प्रयास के बावजूद कोरोना वायरस के संक्रमण पर रोक नहीं लग पा रही है. मंगलवार शाम को जारी हेल्थ बुलेटिन की ही मानें तो सिर्फ 24 घंटे में COVID-19 से संक्रमित होने के 500 मामले सामने आए. दिल्ली में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 10000 को पार कर गई है. वहीं इससे हुई मौत का आंकड़ा 168 पर पहुंच गया है. अकेले मंगलवार को ही कोरोना की वजह से 6 लोगों की मौत हो गई थी.

Post a Comment

0 Comments