प्रियंका चोपड़ा को आई 15 साल पहले की याद, HOT RED ड्रेस में गुनगुनाया था ये गाना

प्रियंका चोपड़ा को आई 15 साल पहले की याद, HOT RED ड्रेस में गुनगुनाया था ये गाना

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अपने इंंस्टाग्राम अकाउंट पर साल 2005 में आई फिल्म ‘करम’ का एक वीडियो शेयर किया है, जिसे लोग समझते थे कि उन्होंने ही गाया है.

प्रियंका चोपड़ा को आई 15 साल पहले की याद, HOT RED ड्रेस में गुनगुनाया था ये गाना

मुंबई. बॉलीवुड (Bollywood) की 'देसी दर्ल' यानी प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहती हैं. इन दिनों वो अपने पति निक जोनस (Nick Jonas) के साथ लॉस एंजलिस में हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर पुराने वीडियोज वायरल (Viral Video) हो रहे हैं. बॉलीवुड-हॉलीवुड (Bollywood-Hollywood) एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा इन दिनों बीटाउन की पुरानी यादों में खो गई हैं. प्रियंका ने बॉलीवुड में कई फिल्में की हैं और कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुईं. सोशल मीडिया पर उन्होंने हाल ही में 15 साल पुराना वीडियो शेयर (Throwback Video) कर, इस वीडियो से जुड़ी यादों को फिर संजोया है.

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने अपने इंंस्टाग्राम अकाउंट पर साल 2005 में आई फिल्म ‘करम’ का एक वीडियो शेयर किया है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल तो नहीं मचाया था, लेकिन इस फिल्म का एक गाना था, जो लोगों की जुबां पर रट गया था गाने के बोल थे ‘तिनक-तिनका’. कई लोगों को लगता था कि ये गाना खुद प्रियंका चोपड़ा ने गाया है. हालांकि ऐसा नहीं है. प्रियंका ने 'तिनका-तिनका' गाने का एक वीडियो शेयर करते हुए फैन्स को इसके बारे में बताया है.



इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा-, 'तिनका-तिनका मेरी कुछ शुरुआती फिल्मों में से एक करम का गाना है. ये फिल्म 2005 में आई थी. जिन लोगों को नहीं पता उन्हें बता दूं कि हिंदी फिल्मों में एक्टर्स के लिए सिंगर्स प्लेबैक सिंगिंग करते हैं. मैं भाग्यशाली हूं जो मुझे कई बेहतरीन सिंगर्स ने अपनी आवाज दी. मगर जब ये गाना रिलीज हुआ तो कई लोगों को लगता था ये मेरी आवाज है. सच्चाई यह है कि ये आवाज मेरी पसंदीदा सिंगर में से एक अलीशा चिनॉय की है. वो मेरी टोन से बहुत मिलती हैं. शुक्रिया अलिशा'. थर्सडे थ्रोबैक शेयर करते हुए प्रियंका ने संजय और जॉन को भी मेंशन किया है.

फिल्म ‘करम’ में प्रियंका चोपड़ा के साथ जॉन एब्राहिम ने लीड रोल निभाया था. संजय गुप्ता के निर्देशन की ये फिल्म बॉक्स ऑफिस में फ्लॉप साबित हुई थी.

Post a Comment

0 Comments