कालापानी-लिपुलेख को नेपाल के नक्शे में दिखाने का मनीषा कोइराला ने किया समर्थन, कह डाली ये बात

कालापानी-लिपुलेख को नेपाल के नक्शे में दिखाने का मनीषा कोइराला ने किया समर्थन, कह डाली ये बात

नेपाली मूल की बॉलीवुड एक्‍ट्रेस मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) ने नेपाल सरकार के इस कदम का समर्थन करते हुए एक ट्वीट किया है.

कालापानी-लिपुलेख को नेपाल के नक्शे में दिखाने का मनीषा कोइराला ने किया समर्थन, कह डाली ये बात

मुंबई- भारत और नेपाल (India-Nepal) के बीच लिपुलेख और कालापानी को लेकर विवाद (Kalapani and Lipulekh Dispute)  कम होने का नाम नहीं ले रहा है. नेपाल ने हाल ही में एक नया नक्शा जारी कर कि कालापानी-लिपुलेख दोनों को अपना बताया है. ये विवाद नवंबर साल 2019 में तब बड़ा जब भारत के गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए एक नए नक्शे में कालापानी क्षेत्र को शामिल किया गया था, जिस पर नेपाल अपना दावा करता रहा. नेपाल की रहने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) ने हाल ही में इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है.

नेपाली मूल की बॉलीवुड एक्‍ट्रेस मनीषा कोइराला (Manisha Koirala)  ने नेपाल सरकार के इस कदम का समर्थन करते हुए एक ट्वीट किया. मनीषा ने नेपाल के विदेश मंत्री के ट्वीट का जवाब दिया, जिसमें नेपाल के ऑफिशियल नक्शे में कालापानी और लिपुलेख जैसे दो विवादित क्षेत्रों को शामिल करने की जानकारी दी गई थी. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, हमारे छोटे से देश का गौरव रखने के लिए शुक्रिया. मैं सभी तीन महान देशों के बीच शांतिपूर्ण और सम्मानजनक बातचीत की उम्मीद करती हूं.
इससे पहले नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप ग्यावली ने ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि मंत्रिपरिषद ने अपने 7 प्रांतों, 77 जिलों और 753 स्थानीय प्रशासनिक प्रभागों को दिखाते हुए देश का एक नया नक्शा प्रकाशित करने का फैसला किया है. इसमें 'लिम्पियाधुरा, लिपुलेख और कालापानी' भी शामिल हैं. प्रदीप ने ये भी कहा कि आधिकारिक नक्शा जल्द ही देश का भूमि प्रबंधन मंत्रालय प्रकाशित करेगा.

आपको बता दें कि कालापानी और लिपुलेख पर नेपाल अपना दावा करता है. 8 मई को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कैलाश मानसरोवर जाने के लिए 80 किलोमीटर लंबी सड़क का उद्घाटन किया था. पिथौरागढ़-धारचूला से लिपुलेख को जोड़ने वाली सड़क का वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन किया था. ये सड़क लिपुलेख दर्रे पर जाकर समाप्त होती है. इसे लेकर नेपाल ने नाराजगी जाहिर की थी. नेपाल ने भारत की ओर से कैलाश मानसरोवर के लिए लिंक रोड के उद्घाटन का विरोध करते हुए कहा था कि यह कदम दोनों देशों के बीच समझ के खिलाफ है.

वर्कफ्रंट की बात करें तो मनीषा कोइराला पिछले कुछ समय से फिल्मों में थोड़ी एक्टिव हुई हैं. उन्होंने राजकुमार हिरानी की ब्लॉकबस्टर फिल्म संजू में काम किया था. इस फिल्म में उन्होंने रणबीर कपूर की मां का रोल निभाया था.

Post a Comment

0 Comments