77 की उम्र में अमिताभ बच्चन ने नाती अगस्त्य नंदा के साथ किया जबरदस्त वर्कआउट, वायरल हुई ये तस्वीर

77 की उम्र में अमिताभ बच्चन ने नाती अगस्त्य नंदा के साथ किया जबरदस्त वर्कआउट, वायरल हुई ये तस्वीर

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की अपने नाती अगस्त्य नंदा (Agstya Nanda) के साथ तस्वीर वायरल हो रही है.

77 की उम्र में अमिताभ बच्चन ने नाती अगस्त्य नंदा के साथ किया जबरदस्त वर्कआउट, वायरल हुई ये तस्वीर

मुंबई. इन दिनों बॉलीवुड इंडस्ट्री के सारे काम रुके पड़े हैं लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर खूब हलचल देखने को मिल रही है. लगभग सभी बॉलीवुड स्टार्स अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जबरदस्त एक्टिव हो गए हैं. यही कारण है कि आए दिन इन स्टार्स से जुड़ी कोई न कोई तस्वीर या वीडियो वायरल होते दिखाई दे जाते हैं. कुछ ऐसे ही कारणों से बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) सुर्खियों में आ गए हैं. हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) पर उनकी एक धमाकेदार फोटो वायरल (Viral Photo) हो रही है. इस तस्वीर में वो अपने नाती अगस्त्य नंदा (Agstya Nanda) के साथ किया वर्कआउट (Workout) करते दिखाई दे रहे हैं.

अमिताभ बच्चन इन दिनों सोशल मीडिया पर खुद भी खूब एक्टिव हैं. इसी बीच उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है. जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. 77 साल के अमिताभ बच्चन इस तस्वीर में अपने नाती अगस्त्य नंदा के साथ जिम में शीशे के सामने मिरर सेल्फी लेते दिखाई दे रहे हैं. इस फोटो में वो अपने हाथ में डंबल उठाए हुए हैं और उनके चेहरे के हाव-भाव देखने लायक हैं. इस तस्वीर में वो अपने नाती की तरह एक्साइटेज दिखाई दे रहे हैं.



इस तस्वीर को इंस्टा पर शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने लिखा- 'फाइट... फाइट द फिट... फिट द फाइट... परछाई दिखाने वाला शीशा, पार्श्व उल्टा बिम्ब... और नाती के साथ प्रेरणा'... इस फोटो में नाती और नाना दोनों जिम में एक्सरसाइज करते दिख रहे हैं. उनके पीछे जिम इक्विपमेंट भी नजर आ रहे हैं. अमिताभ बच्चन और उनके नाती का ये अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है. यही कारण है कि उनकी ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. बता दें कि अगस्त्य, अमिताभ बच्चन की लाडली बेटी श्वेता बच्चन के बेटे हैं.

बता दें कि अमिताभ बच्चन इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. वो सोशल अकाउंट के जरिए लोगों को कोरोना वायरस से सुरक्षा के लिए जागरूक करते दिखाई दे जाते हैं. इसके साथ आए दिन अपने फॉलोअर्स के साथ दिलचस्प पोस्ट शेयर करते नजर आते हैं.

Post a Comment

0 Comments