संजय दत्त को बहनों ने दी थी ऐश्वर्या राय से दूर रहने की हिदायत, 'न फोन नंबर लेना न...'
संजय दत्त (Sanjay Dutt) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwrya Rai Bachchan) ने 1993 में एक मैगजीन के लिए फोटोशूट किया था. तब ऐश्वर्या ने बॉलीवुड में एंट्री नहीं की थी.

मुंबई. संजय दत्त (Sanjay Dutt) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwrya Rai Bachchan) दोनों ही अपने-अपने हिस्से की स्टारडम फिल्मों में देख चुके हैं और हिंदी सिनेमा का एक जाना माना नाम हैं. ये जोड़ी पहली बार फिल्म 'शब्द' में बॉक्स ऑफिस पर नजर आई थी और ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप रही थी. लेकिन इस फिल्म में नजर आने से पहले ही इस जोड़ी को एक मैग्जीन के कवर पर साथ देखा गया था. लेकिन इस कवर शूट पर जाने से पहले ही संजय की बहनों (Sanjay Dutt Sisters) ने अपने भाई को एश्वर्या से दूर रहने की हिदायद दे डाली थी. इस बात का खुलासा संजय दत्त ने खुद अपने एक इंटरव्यू में किया था.
ये बता 1993 की है, जब ऐश्वर्या ने हिंदी फिल्मों में कदम नहीं रखा था. ऐश्वर्या तब एक प्रसिद्ध मोडल थीं और उन्होंने अभी तक अपना मिस वर्ल्ड का खिताब भी नहीं जीता था. इस समय ऐश्वर्या और संजय दत्त को एक मैग्जीन कवर के फोटोशूट में साथ नजर आना था. इसी मैगजीन के इंटरव्यू में संजय दत्त ने बताया था कि कैसे वह ऐश्वर्या को पेप्सी के विज्ञापन में देखकर उनकी खूबसूरती के कायल हो गए थे. संजय दत्त ने इस इंटरव्यू में कहा था, 'दरअसल मेरी बहनें उन्हें (ऐश्वर्या) बहुत पसंद करती थीं. मेरी बहनों को वह काफी खूबसूरत लगी थीं और वह उनसे मिली भी थीं.' संजय ने आगे कहा, 'मेरी बहनों ने मुझे धमकाया था... उसे बहलाने की कोशिश मत करना. उसका नंबर मत लेना और न ही उसे फूल भेजना.'
दरअलस उस समय संजय दत्त की केसानोवा इमेज से हर कोई वाकिफ था यहां तक की उनकी बहनें भीं. ऐसे में वह नहीं चाहती थीं कि उनका भाई ऐश्वर्या के साथ भी वहीं करे. संजय दत्त के रिश्तों के बारे में उनपर बनी फिल्म 'संजू' में भी इसी अंदाज में बताया गया था. ऐश्वर्या और संजय दत्त ने दो फिल्में साथ की हैं. ये जोड़ी 'शब्द' और 'हम किसी से कम नहीं' जैसी फिल्मों में साथ नजर आई है.
फिलहाल की बात करें तो दत्त और बच्चन परिवार में काफी अच्छे रिश्ते हैं. ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन शादी करने के बाद एक बेटी के माताा-पिता हैं, तो वहीं संजय दत्त अपनी तीसरी पत्नी मान्यता दत्त के साथ हैं. उनके दो बच्चे हैं.
ये बता 1993 की है, जब ऐश्वर्या ने हिंदी फिल्मों में कदम नहीं रखा था. ऐश्वर्या तब एक प्रसिद्ध मोडल थीं और उन्होंने अभी तक अपना मिस वर्ल्ड का खिताब भी नहीं जीता था. इस समय ऐश्वर्या और संजय दत्त को एक मैग्जीन कवर के फोटोशूट में साथ नजर आना था. इसी मैगजीन के इंटरव्यू में संजय दत्त ने बताया था कि कैसे वह ऐश्वर्या को पेप्सी के विज्ञापन में देखकर उनकी खूबसूरती के कायल हो गए थे. संजय दत्त ने इस इंटरव्यू में कहा था, 'दरअसल मेरी बहनें उन्हें (ऐश्वर्या) बहुत पसंद करती थीं. मेरी बहनों को वह काफी खूबसूरत लगी थीं और वह उनसे मिली भी थीं.' संजय ने आगे कहा, 'मेरी बहनों ने मुझे धमकाया था... उसे बहलाने की कोशिश मत करना. उसका नंबर मत लेना और न ही उसे फूल भेजना.'
दरअलस उस समय संजय दत्त की केसानोवा इमेज से हर कोई वाकिफ था यहां तक की उनकी बहनें भीं. ऐसे में वह नहीं चाहती थीं कि उनका भाई ऐश्वर्या के साथ भी वहीं करे. संजय दत्त के रिश्तों के बारे में उनपर बनी फिल्म 'संजू' में भी इसी अंदाज में बताया गया था. ऐश्वर्या और संजय दत्त ने दो फिल्में साथ की हैं. ये जोड़ी 'शब्द' और 'हम किसी से कम नहीं' जैसी फिल्मों में साथ नजर आई है.
फिलहाल की बात करें तो दत्त और बच्चन परिवार में काफी अच्छे रिश्ते हैं. ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन शादी करने के बाद एक बेटी के माताा-पिता हैं, तो वहीं संजय दत्त अपनी तीसरी पत्नी मान्यता दत्त के साथ हैं. उनके दो बच्चे हैं.

0 Comments