जब राखी सावंत की हुई थी रिंग में पिटाई, बोलीं- तनुश्री दत्ता ने मुझे मरावाया है
राखी सावंत ने तनुश्री दत्ता पर आरोप लगाया, वह नहीं चाहतीं कि मैं डांस कर सकूं. उन्होंने रेसलर को ये काम करने के लिए पैसे दिए हैं.
राखी सावंत की जब भी चर्चा होती है तो उनकी रिंग में हुई पिटाई वाली बात जरूर सामने आ जाती है. लॉकडाउन के दौरान जब सबकी पुरानी कहानियां सामने आ रही हैं ऐसे में एक बार फिर से आप उस पूरे वाकये को जान लीजिए जब रिंग में राखी सावंत को एक महिला रेसलर ने उठाकर बुरी तरह पटक दिया था.
लेकिन इस घटना के बाद राखी सावंत ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए ऐसी बात कही कि आप हैरान रह जाएंगे. राखी ने इस मामले में को पूरी तरह तनुश्री दत्ता की साजिश बताया.
राखी ने एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में राखी कहती हैं, मैं तो डांस करने आई थी. लेकिन वो रेसलर पगला गई. मैं तो रेसलर नहीं हूं. ये सब उसने तनुश्री दत्ता के कहने पर किया है.
राखी ने तनुश्री दत्ता पर आरोप लगाया, वह नहीं चाहतीं कि मैं डांस कर सकूं. उन्होंने रेसलर को ये काम करने के लिए पैसे दिए हैं. बता दें कि घायल होने के बाद राखी को चंडीगढ़ के जिरकपुर में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बाद में उन्हें छुट्टी मिल गई थी.
तब अस्पताल में भर्ती राखी ने हरियाणा के एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वह अब तनुश्री को नहीं छोड़ेंगी. दरअसल राखी एक रेसलिंग मैच के लिए पंचकूला गई हुई थीं. यहां जब फाइट के बाद रेसलर ने चुनौती दी तो राखी रिंग में आ गईं. राखी डांस करते-करते रेसलर को देख रही थीं. इस पर रेसलर गुस्से में आ गई और राखी को पटक दिया था.
0 Comments