इस टीवी एक्टर ने देवोलीना के खिलाफ साइबर क्राइम के तहत दर्ज कराया केस, ये है मामला
टीवी एक्टर और मुझसे शादी करोगी के कंटेस्टेंट रहे मयूर वर्मा (Mayur Verma) ने आरोप लगाया है कि देवोलीना उन्हें अपमानित और उनकी छवि बिगाड़ने की कोशिश कर रही हैं.

मुंबई. सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहने वाली टीवी एक्ट्रेस और बिग बॉस 13 का हिस्सा रही देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों की काफी चर्चा में हैं. खबर है कि लॉकडाउन के बीच वो मुश्किलों मे फंस गई हैं. हाल ही में टीवी एक्टर मुझसे शादी करोगी के कंटेस्टेंट रहे मयूर वर्मा (Mayur Verma) ने उनके खिलाफ साइबर क्राइम (Cyber Crime) में शिकायत दर्ज कराई है. मयूर ने आरोप लगाया है कि देवोलीना उन्हें अपमानित और उनकी छवि बिगाड़ने की कोशिश कर रही हैं. मयूर ने ट्विटर पर ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है.
दरअसल, सोशल मीडिया पर ये वार तब शुरू हुआ था, जब सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) का गाना भुला दूंगा रिलीज हुआ था. तब सोशल मीडिया पर देवोलीना ने इस गाने की आलोचना की थी. तब मयूर के साथ उनकी बहस हुई थी, जिसके बाद अब मयूर ने देवोलीना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
शिकायत की एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया, 'चीजें काफी ज्यादा हो गई थीं, इसलिए मैं अब साइबरक्राइम तक पहुंचा. अब सब उनके हाथ में है. मुझे विश्वास है कि साइबरक्राइम जल्दी ही एक्शन लेगा.'
वहीं, देवोलीना ने मयूर की इस शिकायत पर इसे एक पब्लिक स्टंट बताया है. उन्होंने कहा कि वह किसी मयूर वर्मा को नहीं जानती हैं और पता नहीं क्यों वो उनका नाम ले रहा है. यह एक पब्लिक स्टंट हो सकता है. मैं इस इग्नोर करने में विश्वास रखती हूं. मैं न तो इस व्यक्ति को जानती हूं और न ही इसकी शिकायत को.'
मूयर वर्मा शहनाज गिल के अच्छे दोस्त माने जाते हैं. मुझसे शादी करोगे में मयूर और शहनाज की दोस्ती चर्चा का विषय रही थी. मयूर ने भी अपनी अदाओं से शहनाज को इंप्रेस किया था, लेकिन उस वक्त भी मयूर कभी पारस तो कभी देवोलीना के फैन्स के निशाने पर रहे थे. जैसे ही मयूर ने ट्वीट किया, फैंस उनके समर्थन में आ गए.लोगों ने कहा कि आपने जो भी किया, सही किया. आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. देवोलीना ही बीमार हैं.
दरअसल, सोशल मीडिया पर ये वार तब शुरू हुआ था, जब सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) का गाना भुला दूंगा रिलीज हुआ था. तब सोशल मीडिया पर देवोलीना ने इस गाने की आलोचना की थी. तब मयूर के साथ उनकी बहस हुई थी, जिसके बाद अब मयूर ने देवोलीना के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
शिकायत की एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन दिया, 'चीजें काफी ज्यादा हो गई थीं, इसलिए मैं अब साइबरक्राइम तक पहुंचा. अब सब उनके हाथ में है. मुझे विश्वास है कि साइबरक्राइम जल्दी ही एक्शन लेगा.'
वहीं, देवोलीना ने मयूर की इस शिकायत पर इसे एक पब्लिक स्टंट बताया है. उन्होंने कहा कि वह किसी मयूर वर्मा को नहीं जानती हैं और पता नहीं क्यों वो उनका नाम ले रहा है. यह एक पब्लिक स्टंट हो सकता है. मैं इस इग्नोर करने में विश्वास रखती हूं. मैं न तो इस व्यक्ति को जानती हूं और न ही इसकी शिकायत को.'
मूयर वर्मा शहनाज गिल के अच्छे दोस्त माने जाते हैं. मुझसे शादी करोगे में मयूर और शहनाज की दोस्ती चर्चा का विषय रही थी. मयूर ने भी अपनी अदाओं से शहनाज को इंप्रेस किया था, लेकिन उस वक्त भी मयूर कभी पारस तो कभी देवोलीना के फैन्स के निशाने पर रहे थे. जैसे ही मयूर ने ट्वीट किया, फैंस उनके समर्थन में आ गए.लोगों ने कहा कि आपने जो भी किया, सही किया. आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. देवोलीना ही बीमार हैं.
0 Comments