'कांटा लगा' में बेटी के काम करने के सख्त खिलाफ थे शेफाली जरीवाला के माता-पिता, ऐसे मिली थी इजाजत

'कांटा लगा' में बेटी के काम करने के सख्त खिलाफ थे शेफाली जरीवाला के माता-पिता, ऐसे मिली थी इजाजत

शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) के मुताबिक, जब उन्हें इस गाने का ऑफर मिला, वह अपनी पढ़ाई कर रही थीं, ऐसे में उनके माता-पिता ने उन्हें इस सॉन्ग को करने से साफ इनकार कर दिया था.

'कांटा लगा' में बेटी के काम करने के सख्त खिलाफ थे शेफाली जरीवाला के माता-पिता, ऐसे मिली थी इजाजत

मुंबई : 'बिग बॉस 13' में नजर आईं शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) को कई लोग 'कांटा लगा (Kaanta Laga)' गर्ल के नाम से बुलाते हैं. क्योंकि अधिकतर लोगों को वह 'कांटा लगा' गाने से ही याद हैं. दरअसल, शेफाली पहली बार कांटा लगा गाने में नजर आई थीं, जिसने उन्हें रातों रात पॉपुलर कर दिया था. लेकिन, शेफाली जरीवाला के मुताबिक, उनके लिए यह गाना करना इतना भी आसान नहीं था. क्योंकि उनके पैरेंट्स इसके सख्त खिलाफ थे. एक्ट्रेस के मुताबिक, जब उन्हें इस गाने का ऑफर मिला, वह अपनी पढ़ाई कर रही थीं. ऐसे में उनके माता-पिता चाहते थे कि वह अपनी पढ़ाई पर फोकस करें ना कि गाने और एक्टिंग पर.

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में शेफाली जरीवाला ने बताया कि, 'जब मेरे पास कांटा लगा गाने का ऑफर आया तो मेरे माता-पिता ने इसके लिए मुझे मना कर दिया. उस समय मेरी पढ़ाई चल रही थी तो वह चाहते थे कि मैं अपनी पढ़ाई पर ध्यान दूं, लेकिन मैं टीवी में आना चाहती थी. मेरा यह गाना करने का बहुत मन था. क्योंकि मुझे इसके लिए पैसे मिल रहे थे. मुझे इस गाने के लिए 7 हजार मिले थे.'

उन्होंने आगे बताया, 'क्योंकि मेरे माता-पिता इसके खिलाफ थे तो मैंने पहले अपनी मां को कॉन्फिडेंस में लिया और उन्हें पापा से बात करने के लिए कहा. इसके बाद हम दोनों ने मिलकर पापा से बात की और वह मान गए. मैंने गाना किया और यह सुपरहिट साबित हुआ. इस गाने के जरिए मैं रातों रात स्टार बन गई. जिसके बाद मेरे पैरेंट्स ने मुझे और भी वीडियोज करने की इजाजत दी.'



शेफाली के मुताबिक, उनके पिता ने उन्हें इस शर्त पर काम करने की इजाजत दी थी कि इसका उनकी पढ़ाई पर कोई असर नहीं पड़ेगा. जिसके लिए शेफाली को काफी मेहनत करनी पड़ी थी. बता दें, हाल ही में शेफाली जरीवाला बिग-बॉस 13 में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर नजर आई थीं. जहां उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.

Post a Comment

0 Comments