नीतू कपूर की बेस्ट फ्रेंड थीं 'महाभारत' की 'कुंती', जानें अचानक कहां हो गईं गायब

नीतू कपूर की बेस्ट फ्रेंड थीं 'महाभारत' की 'कुंती', जानें अचानक कहां हो गईं गायब


'महाभारत (Mahabharat)' ने नीतिश भारद्वाज से लेकर फ‍िरोज खान, पुनीत इस्‍सर, मुकेश खन्‍ना, रूपा गांगुली (Roopa Ganguly) जैसे कई एक्टर्स को स्टार बना दिया.

नीतू कपूर की बेस्ट फ्रेंड थीं 'महाभारत' की 'कुंती', जानें अचानक कहां हो गईं गायब

मुंबई : लॉकडाउन के बीच जबसे बीआर चोपड़ा के 'महाभारत (Mahabharat)' की टीवी पर वापसी हुई है, इसके किरदारों को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का दौर जारी है. महाभारत (Mahabharat) ने ना सिर्फ 80 के दशक में दर्शकों को खुश किया बल्कि इस दौर में भी इस धार्मिक धारावाहिक को लोगों ने खूब प्यार दिया. इस धारावाहिक ने नीतिश भारद्वाज से लेकर फ‍िरोज खान, पुनीत इस्‍सर, मुकेश खन्‍ना, रूपा गांगुली (Roopa Ganguly) जैसे कई एक्टर्स को स्टार बना दिया. उन दिनों इन तमाम सितारों ने उस दौर में जबरदस्त स्टारडम का लुत्फ उठाया. महाभारत के कुछ एक्टर्स जहां स्टार बन गए तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं जिनके बारे में अब जमाने को कोई जानकारी नहीं है. ऐसी ही स्टार हैं महाभारत की 'कुंती' यानि नाज़नीन (Nazneen), जो आज इंडस्ट्री से पूरी तरह गायब हैं.

70 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस नाजनीन ने 'महाभारत' में कुंती का किरदार निभाया था. नाजनीन ने 1972 में आई फिल्म 'सा-रे-गा-मा-पा' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. मूलरूप से कोलकाता की रहने वाली नाजनीन बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस और दिवगंत एक्टर ऋषि कपूर की पत्नी नीतू कपूर की सबसे करीबी फ्रेंड में से थीं. दोनों की स्कूलिंग भी साथ ही हुई थी. एक पार्टी के दौरान डायरेक्‍टर सत्‍येन बोस ने उन्‍हें देखा और अपनी फिल्म में कास्‍ट कर लिया.

nazneen



22 से अधिक फिल्में देने के बाद नाजनीन अचानक ही बड़े पर्दे से गायब हो गईं, जिसकी वजह थी उनका कुछ बी-ग्रेड फिल्में करना और एक फिल्म में बिकिनी पहनना. फिल्म में बिकिनी पहनकर नाजनीन ने पूरी इंडस्ट्री को हैरान कर दिया था. इसके बाद नाजनीन को बीआर चोपड़ा ने महाभारत में कुंती का रोल ऑफर किया और यह उनकी इमेज के लिए वरदान साबित हुआ.



nazneen, mahabharat, kunti

लेकिन, इसके बाद नाजनीन कहां गायब हो गईं, किसी को उनका पता नहीं चल सका. करीब 32 सालों से नाजनीन बड़े पर्दे से दूर हैं और कोई नहीं जानता कि वह कहां हैं और क्या कर रही हैं. गुमनामी की जिंदगी बिता रहीं नाजनीन को लेकर कहा जाता है कि वह इस बात से दुखी थीं कि उन्हें फिल्मों में सिर्फ बहन के रोल ऑफर होते हैं, जबकि वह लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम करना चाहती थीं. यही कारण था कि वह एक-एक कर कई फिल्मों को ना कहने लगीं और फिर एक दौर ऐसा आया जब उन्हें ये रोल मिलना भी बंद हो गया.

Post a Comment

0 Comments