प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए घरों से निकले लोग; खाना, दवा और दूध से लेकर सैनेटरी पैड्स तक बांटे जा रहे

लॉकडाउन फेज-4 का आज पहला दिन है। मध्य प्रदेश में इसकी रूपरेखाकैसी होगीगी, अभी यहसाफ नहीं हो पाया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज रात 8बजे प्रदेश की जनता को संबोधित कर इसकी जानकारी देंगे। सूत्रों का कहना है कि प्रदेश में संक्रमण अभी काबू नहीं हुआहै। यहां 52 में से 45 जिलों में महामारी फैल चुकीहै। जैसे-जैसे प्रवासी अपने गांवों तक पहुंचेगे, नए मामले सामने आएंगे।

इधर, पलायन का दंश झेल रहे यूपी-बिहार समेत अन्य राज्यों के मजदूरों की मदद के लिए प्रदेशवासी घरों से निकल रहेहैं।सड़कों पर उनके लिएखाने-पीने, कपड़े, जूते-चप्पलों, दवाओं और बच्चों के लिए दूधका इंतजाम किया जा रहा है। भोपाल में कई जगहोंपर महिलाएंसैनेटरी पैड्स भी बांट रही हैं। मध्य प्रदेश में मदद पाकर इनप्रवासियोंकी आंखें भर आईं। उनका कहना है कि हम 10 दिन से पैदल चल रहे हैं, लेकिन किसी ने कहीं कोई खोज-खबर नहीं ली। यहांआकर ऐसा लगा जैसे हम अपने घर आ गए।

मुंबई से असम जा रहे 25 युवक रविवार शाम भोपाल से निकले। इन्होंने बताया कि साइकिल से 8 दिन में भोपाल पहुंचे। इस महीने के आखिरी में असम पहुंच जाएंगे।

मुख्यमंत्री रात 8बजे बताएंगे- कैसा होगा लॉकडाउनफेज-4

केंद्र सरकार ने लॉकडाउन 31 मई तक भले ही बढ़ा दिया है, लेकिन सख्त पाबंदियां सिर्फ कंटेनमेंट जोन तक सीमित कर दी हैं। कंटेनमेंट जोन के बाहर यात्री वाहन चलाने की छूट दी गई है। राज्य आपसी सहमति से अंतरराज्यीय बसें भी चला सकेंगे। इधर, मध्य प्रदेशसरकार आजतय करेगी कि रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन काे कैसे बांटा जाए। हालांकि, भोपाल, इंदौर, उज्जैन और बुरहानपुर का रेड जोन में रहना तय लग रहा है। यहां कंटेनमेंट एरिया को बफर में बदलकर इसके बाहर कुछ ढील दी जा सकती है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज रात 8 बजे जनता को संबोधित करेंगे।

भोपाल में लोग मदद के लिए आगे आए

विदिशा-भोपाल हाईवे स्थितमुबारकपुर से गुजर रहे प्रवासी मजदूरों और अन्य लोगों की मदद के लिएशहर के कई समाजसेवी हर दिन जुट रहे हैं।कोई पोहा तो कोई चाय पिला रहा है। दिन में 10 बजे के बाद भोजन के पैकेट, शर्बत और ओआरएस बांटने का काम शुरू हो जाता है। लोग ट्रकों को रोक-रोककर भोजन के पैकेट दे रहे हैं। बच्चों को दूध दिया जा रहा है। महिलाएं सैनेटरी पैड्स दे रही हैं। यहां कई स्वयंसेवी संस्थाओं ने शहरभर से जूते-चप्पल इकट्ठे कर रोड पर रख दिए हैं। कई दुकानदारों ने हजारों की संख्या में नए जूते-चप्पल दान किए हैं। कपड़ों के भी ढेर लगे हैं।

यह तस्वीर भोपाल के मुबारकपुर की है। जूते-चप्पलों का यह ढेर यहां से गुजर रहे प्रवासी मजदूरों के लिए लगाया गया है। नगर निगम और समाजसेवियों ने घर-घर से इन्हें इकट्‌ठा किया है।

गुना में हर 8 किमी पर किसी न किसी तरह की मदद

पलायन कर रहे प्रवासियोंकी मदद करना मध्य प्रदेश में एकआंदोलन जैसा बन गया है। गुना से गुजरने वाले हाईवे के 90 किलोमीटर के हिस्से परलगभग हर 8 किलोमीटर पर कोई न कोई मदद उपलब्ध है। जिलेके फुटवियर कारोबारियों ने 2 हजार जोड़ी जूते-चप्पल, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और नेकी की दीवार संस्था नेदवा औरओआरएस के पैकेट रखवाए हैं। यहां 4 मिनरल वॉटर कंपनियां पानी की बॉटल और पाउच उपलब्ध करा रही हैं।

गुना हाईवे पर कई स्थानों पर लोगों ने मजदूरों के लिए भोजन की व्यवस्था की है।

विदिशा में लोग तपती दोपहरी में लोगों की मदद के लिए सड़कों पर खड़े हैं

गुजरात के मोरवी से पैदल आ रहे 10 से अधिकमजदूर अपने राज्य छत्तीसगढ़ जा रहे हैं। इनका कहना है कि वे जबसे मध्य प्रदेश में आए हैं यहां के लोगों की मदद देखकर उनकी आंखें भर आती हैं।

विदिशा से गुजरने वाले प्रवासी मजदूरों और कामगारों की स्थानीय लोग मदद कर रहे हैं। उन्हें भोजन और पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।

सीहोर में मजदूरों के भोजन और हेल्थचेकअपकी व्यवस्था

यहां इंदौर-भोपाल हाईवे से गुजरते लोगों कोउंगली ग्रुप, सिख समाज, माता की रसोई, बड़ा बाजार के युवा औरअन्य सामाजिक संगठन हर दिन भोजन सामग्री बांट रहे हैं। भाजपा जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ की ओर से क्रीसेंट वाॅटर पार्क के पास मजदूरों की सेहत की जांच भी की जा रही है।

इंदौर-सीहोर हाईवे पर महाराष्ट्र से आ रहे लोगों को ओआरएस के पैकेट देता एक युवक।

कार से बिहार जा रहे एक परिवार को भोपाल में शर्बत पिलाया गया।

कोरोना अपडेट्स

  • भोपाल: राजधानी में सोमवार दोपहर 20 नए कोराेना पॉजिटिव मिले। 28 मरीजों को स्वस्थ होने पर चिरायु अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। अब भोपाल में संक्रमित मरीजों की संख्या 1077 पर पहुंच गई। जबकि अब तक 688 लोग ठीक हो चुके हैं।
  • रायसेन: जिले में एक महिला और युवती कोरोना पॉजिटिव पाई गई। महिला सिलवानी नगर के गांधी आश्रम में क्वारैंटाइन है। भानपुर की रहने वाली है और हाल ही में इंदौर से आई थी। इसी तरह बरेली में खरगोन से लौटकर आई युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
  • भिंड: जिले के मोतीपुरा में महिला और नयागांव में युवक कोरोना पॉजिटिव मिले। यहां 10 दिन में संक्रमितों की संख्या 19 हो गई। भिंड अभी तक ग्रीन जोन में था, लेकिन अब रेड जोन में आने से लोगों को डर सताने लगा है।

राज्य में अब तक कुल 4977 संक्रमित:इंदौर 2470, भोपाल 993, उज्जैन 329, जबलपुर 175, बुरहानपुर 149, खरगौन 99, धार 96, खंडवा 96, रायसेन 65, देवास 62 मंदसौर 60 नीमच 50, होशंगाबाद 37, ग्वालियर 58, रतलाम 28, बड़वानी 29, मुरैना 29, सागर 19, विदिशा 15, आगरमालवा 13, भिंड 17, रीवा 11, शाजापुर 8, सतना 8, झाबुआ 7, छिंदवाड़ा 5, सीहोर 5, श्योपुर 4, सीधी 4, अलीराजपुर 3, अनूपपुर 3, हरदा 3, शहडोल 3, शिवपुरी 4, टीकमगढ़ 3, दतिया 4, अशोकनगर 2, डिंडोरी 2, बैतूल 3, गुना 1, मंडला 1, पन्ना 2, सिवनी 1, दमोह 1, उमरिया में 1 मरीज।

  • 248 की हुई मौत: इंदौर 100, भोपाल 38, उज्जैन 47, जबलपुर 8, बुरहानपुर 10, खरगौन 8, धार 2, खंडवा 8, रायसेन 3, देवास 7, मंदसौर 4, नीमच 1, होशंगाबाद 3, ग्वालियर 2, सागर 1, आगरमालवा 1, शाजापुर 1, सतना 1, छिंदवाड़ा 1, सीहोर 1, अशोकनगर में 1 मरीज की मौत हुई है।
  • स्वस्थ हुए 2403: इंदौर 1119, भोपाल 564, उज्जैन 148, जबलपुर 95, बुरहानपुर 14, खरगौन 63, धार 70, खंडवा 38, रायसेन 56, देवास 21, मंदसौर 27, नीमच 4, होशंगाबाद 32, ग्वालियर 12, रतलाम 23, बड़वानी 26, मुरैना 18, सागर 5, विदिशा 13, आागरमालवा 12, रीवा 1, शाजापुर 7, छिंदवाड़ा 2, श्योपुर 4, अलीराजपुर 3, हरदा 3, शहडोल 3, शिवपुरी 3, टीकमगढ़ 3, डिंडोरी 1, बैतूल में एक मरीज स्वस्थ्य हुआ।


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
भोपाल-विदिशा हाईवे पर मुबारकपुर से ट्रक से बिहार जा रहा एक परिवार। बच्चे की टी-शर्ट पर लिखा है- अपना टाइम आएगा। हम भी ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि यह संकट बीत जाए और आपका अच्छा समय वापस आए।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36fleld

Post a Comment

0 Comments