गाने के जरिए निक ने किया हेल्थ केयर वर्कर्स को शुक्रिया, वीडियो के अंत में नजर आईं प्रियंका

गाने के जरिए निक ने किया हेल्थ केयर वर्कर्स को शुक्रिया, वीडियो के अंत में नजर आईं प्रियंका

गाने के जरिए निक ने किया हेल्थ केयर वर्कर्स को शुक्रिया, वीडियो के अंत में नजर आईं प्रियंका

महामारी की वजह से हुए नुकसान की भरपाई के लिए बॉलीवुड के सितारों के साथ ही नामी हस्तियां भी मदद का हाथ आगे बढ़ाते हुए नजर आ रही हैं. साथ ही साथ जो लोग घर से बाहर रहकर हमारी सुरक्षा कर रहे हैं. उनके सम्मान में और उनका हौसला बढ़ाने के लिए अब तक कई सिंगर्स और नॉन सिंगर्स सेलेब्स ने गाने और वीडियोज बनाकर उसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट से साझा किया है. इसी बीच अब हॉलीवुड के फेमस सिंगर और बॉलीवुड की देसी गर्ल के हस्बैंड निक जोनस ने भी हाल ही में एक सॉन्ग रिलीज किया है. जिसकी वजह से वह सुर्ख़ियों में आ गए हैं.
दरअसल अपने इस गाने के जरिए निक ने सभी हेल्थ केयर वर्कर्स को शुक्रिया अदा किया है. जो कोरोना के खिलाफ जंग में योगदान दे रहे हैं. बता दें निक जोनस ‘द वॉइस शो’ के सेलिब्रिटी जज भी हैं और उनका यह गाना इस शो के फिनाले पर रिलीज किया गया है. इस गाने के रिलीज से पहले निक ने इसकी घोषणा अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए की थी. ट्विटर पर घोषणा करते हुए निक ने यह भी कहा है कि इस गाने की कमाई का कुछ हिस्सा एक एनजीओ को डोनेट किया जाएगा.  इस गाने को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा – ‘मैंने नया गाना लिखा है जिसे हम शो के फिनाले पर परफॉर्म करेंगे. इस सॉन्ग की कमाई का कुछ हिस्सा हम फीडिंग अमेरिका को डोनेट करेंगे. आप सभी का बहुत शुक्रिया शानदार फर्स्ट सीजन के लिए.’
इस गाने की एक खास बात यह भी है कि इसके आखिर में प्रियंका चोपड़ा का कैमियो भी दिखाया गया है. जैसे ही यह गाना खत्म होने वाला रहता है तो निक तुरंत कैमरापर्सन से कैमरा लेते हैं और अपने लव प्रियंका चोपड़ा को फ्रेम में लेते हैं. जिसके बाद वह प्रियंका को किस करते हैं और वीडियो खत्म हो जाता है.
बता दें फिलहाल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस अमेरिका में हैं और सोशल मीडिया के जरिए वह अपने फैंस से कनेक्टेड हैं.

Post a Comment

0 Comments