'लौंग लाची' एक्ट्रेस नीरू बाजवा की इन अदाओं पर फिदा हो जाएंगे आप, देखें तस्वीरें
नीरू बाजवा की बात करें तो वो पंजाबी फिल्मों की जानी मानी अभिनेत्री हैं. फिल्मों में अभिनय करने के अलावा वो निर्देशक और निर्माता भी रह चुकी हैं.
1/ 5
पंजाबी गानों में लौंग लाची गाने की लोकप्रियता का आलम ये है कि इस गाने पर कई सिनेमा और टीवी स्टार अपनी परफॉर्मेंस दे चुके हैं और ये बाना यूट्यूब पर 10 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. जबकि गाने की एक्ट्रेस नीरू बजवा के डांस स्टेप की जमकर कॉपी की गई हैं. इस गाने को गाने वाली गायिका मन्नत नूर कहती हैं कि उन्हें खुद ही यकीन नहीं था कि ये गाना इतना बड़ा हिट हो जाएगा लेकिन जब वो इसे गा रही थीं तो उन्हें बहुत पॉजिटिव फील आ रही थी. नीरू बाजवा की बात करें तो वो पंजाबी फिल्मों की जानी मानी अभिनेत्री हैं. फिल्मों में अभिनय करने के अलावा वो निर्देशक और निर्माता भी रह चुकी हैं.
2/ 5
विकीपीडिया पर मौजूद जानकारी के मुताबिक नीरू ने अपना करियर साल 1998 में रिलीज हुई फिल्म “सोलह बरस की” से शुरू किया था. ख़ास बात ये थी कि ये फिल्म बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता देव आनंद ने बनाई थी. बॉलीवुड में हाथ आजमाने के बाद नीरू बाजवा ने छोटे पर्दे पर भी काम किया. साल 2003 वो हरी मिर्ची लाल मिर्ची सीरियल में दिखी थीं, इसके बाद वे अस्तित्व एक प्रेम कहानी और गन्स ऐंड रोजेज जैसे शो में भी नजर आईं.
3/ 5
छोटे पर्दे पर भी उन्हें कुछ खास सफलता नहीं मिली फिर उन्होंने पंजाबी फिल्मों की ओर रूख किया. नीरू ने कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया पिछले साल की उनकी फिल्म लौंग लाची रिलीज हुई जो कि एक सफल फिल्म थी.
4/ 5
2019 में उनकी फिल्म ऊड़ा ऐड़ा रिलीज हुई. इस फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प है, और कुछ हद तक बॉलीवुड की फिल्म हिंदी मीडियम जैसी है.ऊड़ा ऐड़ा में भी मां-बाप अपने बच्चे को अंग्रेजी मीडियम में पढ़ाने की कोशिश में दिखाए गए हैं.
0 Comments