'गोर करिया' भोजपुरी गाने पर पवन सिंह-मोनालिसा ने लगाए ठुमके, दिखाया बोल्ड अंदाज

'गोर करिया' भोजपुरी गाने पर पवन सिंह-मोनालिसा ने लगाए ठुमके, दिखाया बोल्ड अंदाज

पवन सिंह (Pawan Singh) और मोनालिसा (Monalisa) का भोजपुरी गाना (Bhojpuri Song) 'गोर करिया' (Gor Kariya) सोशल मीडिया (Social Media) पर जबरदस्त वायरल हो रहा है.


'गोर करिया' भोजपुरी गाने पर पवन सिंह-मोनालिसा ने लगाए ठुमके, दिखाया बोल्ड अंदाज

मुंबई. इन दिनों भोजपुरी (Bhojpuri) फिल्म इंडस्ट्री में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है. जहां एक तरफ इन फिल्मों की शूटिंग अब विदेशों में होने लगी है, वहीं दूसरी तरफ अब इंडस्ट्री में ग्लैमर बढ़ता जा रहा है. चाहे रोमैंटिक गाना हो या फिर डांस नंबर भोजपुरी इंडस्ट्री का अंदाज ही बदल गया है. इसके साथ ही इस इंडस्ट्री से जुड़े स्टार्स की फैन फॉलोइंग भी दिनों-दिन बढ़ती दिखाई दे रही है. यही कारण है कि आए दिन कोई न कोई भोजपुरी गाना (Bhojpuri Song) सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता नजर आ जाता है. हाल ही में सुपरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) का एक धमाकेदार गाने ने तहलका मचा दिया है. इस गाने में मोनालिसा (Monalisa) के बोल्ड अंदाज ने धमाका कर दिया है.

ये धमाकेदार भोजपुरी गाना पवन सिंह की सुपरहिट फिल्म 'सरकार राज' का है. यूं तो इस फिल्म के शानदार बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ कई गाने भी पसंद किए गए हैं लेकिन इसके एक गाने 'गोर करिया' को दर्शकों का कुछ ज्यादा ही प्यार मिल रहा है. यही कारण है कि इस गाने को अब तक सोशल मीडिया पर वायरल होते देखा जा रहा है. गाने में पवन सिंह के साथ मोनालिसा ने ऐसे ठुमके लगाए हैं कि फैंस को दीवाना बना दिया है. यहां देखें वायरल हो रहे इस भोजपुरी गाने का वीडियो-





इस गाने को अब तक 24,313,145 व्यूज मिल चुके हैं यानी इसे 2 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. गाने को पवन सिंह और हनी बी ने गाया है. इसके लिरिक्स मनोज मतलबी ने लिखे हैं, जबकि इसका म्यूजिक छोटे बाबा ने दिया है. पवन सिंह और मोनालिसा का ये डीजे सॉन्ग लॉकडाउन के बीच यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है. लोगों को इनकी जबरदस्त कैमिस्ट्री भा गई है.



बात करें फिल्म 'सरकार राज' की तो में पवन सिंह, मोनालिसा, रानी चटर्जी, अक्षरा सिंह, काजल राघवानी हैं. पवन सिंह की जोड़ी यूं तो अक्षरा सिंह के साथ सबसे ज्यादा पसंद की जाती है, जिस फिल्म या गाने में ये दोनों साथ दिखाई दे जाते हैं, उसे पहले से ही हिट मान लिया जाता है. ब्रेकअप के बाद से पवन सिंह और अक्षरा सिंह की जोड़ी तो नहीं दिखी है लेकिन मोनालिसा के साथ धमाकेदार रोमांटिक वीडियो देकर पवन सिंह ने साबित कर दिया है कि वो इंडस्ट्री के रोमांस किंग हैं.


Post a Comment

0 Comments